झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Election 2024: जयराम महतो बनेंगे किंग मेकर! क्या जेवीएम वाले बाबूलाल मरांडी जैसा होगा हाल, यहां जानिए - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में क्या जयराम महतो किंग मेकर बनेंगे? या फिर उनका भी बाबूलाल मरांडी जैसा हाल होगा. इस रिपोर्ट में जानिए.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2024, 12:12 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में पहले फेज के चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. 13 नवंबर को 43 सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं. सपा, बसपा, एआईएमआईएम समेत कई पार्टियां मैदान में हैं लेकिन मुकाबले की बात होने पर चर्चा सिर्फ एनडीए और इंडिया ब्लॉक की हो रही है. फिर भी जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम सुर्खियों में है. खासकर, डुमरी और बेरमो सीट को लेकर. क्योंकि दोनों सीटों पर खुद जयराम महतो चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी किंग मेकर की भूमिका में तो जरुर रहेगी.

क्या वाकई जयराम महतो बन सकते हैं किंग मेकर

वरिष्ठ पत्रकार चंदन मिश्रा का मानना है कि जयराम महतो तो राजनीतिक वजूद की लड़ाई लड़ रहे हैं. किंग मेकर बनने की बात तो बहुत दूर है. एक सीट से ज्यादा आता है तो समझ में आएगा कि उनका प्रभाव है या फिर कहा जाएगा कि मीडिया के बनाए हुए नेता हैं. चंदन मिश्रा के मुताबिक लोकसभा चुनाव में गिरिडीह सीट को लेकर जयराम महतो की पार्टी ने लंबी चौड़ी भूमिका बांधी थी. खुद जयराम मैदान में उतरे थे. लेकिन तीसरे नंबर पर चले गये. विधानसभा चुनाव में पार्टी नहीं संभाल पा रहे हैं. गांडेय और गढ़वा के उनके दो प्रत्याशी झामुमो में जा चुके हैं. ऊपर से वे एक समुदाय विशेष को लेकर राजनीति करना चाह रहे हैं. अब यह चलने वाला नहीं है.

वहीं जेएलकेएम के प्रवक्ता विजय सिंह की कुछ और ही दलील है. उनके मुताबिक डुमरी और बेरमो में जयराम महतो को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलना तय है. क्योंकि गिरिडीह लोकसभा चुनाव के वक्त उन्हें इन क्षेत्रों में बढ़त मिली थी. उनका दावा है कि सिल्ली, ईचागढ़ और जुगसलाई सीट पर भी पार्टी मजबूत स्थिति में है. ऐसे में जेएलकेएम को किंग मेकर की भूमिका निभाने से कोई नहीं रोक सकता.

क्या जेवीएम वाले बाबूलाल मरांडी जैसा होगा हाल

यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि 2006 में भाजपा से अलग होकर बाबूलाल मरांडी ने जेवीएम का गठन किया था. उनकी बदौलत कई नए चेहरों की राजनीति में एंट्री भी हुई. लेकिन 2014 में उनके सारे अरमान चकनाचूर हो गये. आठ सीटों पर जीत के बावजूद उनकी पार्टी के छह विधायक (नवीन जायसवाल, अमर बाउरी, गणेश गंझू, आलोक चौरसिया, रंजीत सिंह और जानकी यादव) भाजपा में शामिल हो गये. खुद बाबूलाल मरांडी गिरिडीह और धनवार सीट से चुनाव हार गये. सिर्फ प्रदीप यादव और प्रकाश राम जेवीएम में रह गये. 2019 में बाबूलाल मरांडी का सारा भ्रम टूट गया. पार्टी तीन सीटों पर आ गई. मौका देखकर बाबूलाल मरांडी फिर भाजपा में आ गये. उनके साथ साए की तरह रहे प्रदीप यादव कांग्रेस में चले गये.

कई साथियों ने छोड़ा जयराम का साथ

बाबूलाल मरांडी के साथ जेवीएम के दौर में जो हुआ वह जयराम महतो के साथ बिना चुनाव जीते हो रहा है. पहली बार जेएलकेएम के नाम से पार्टी विधानसभा के मैदान में उतरी है. दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया है. दूसरा बड़ा झटका गांडेय में रिजवान और गढ़वा में सोनू यादव ने दिया है. दोनों अब झामुमो में जा चुके हैं. बाबूलाल मरांडी की तरह जयराम भी दो सीटों (डुमरी और बेरमो) में ताल ठोक रहे हैं. पार्टी प्रवक्ता इस फैसले को एक बड़ी रणनीति का हिस्सा बता रहे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि डुमरी में जयराम महतो की अच्छी पकड़ है. फिर भी बेरमो से इसलिए चुनाव मैदान में उतरे क्योंकि यहां कांग्रेस के जयमंगल उर्फ अनुप सिंह और भाजपा के रवींद्र पांडेय दोनों बाहरी हैं. इसलिए जयराम महतो ने राजनीतिक अतिक्रमण को खत्म करने की लड़ाई के तहत इस सीट को चुना है. वह बेरमो से चुनाव लड़कर जनता के बीच स्थानीयता की अहमियत का संदेश देना चाहते हैं.

आपको बता दें कि जेएलकेएम ने कुल 76 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था. दो का नामांकन रद्द हो गया है. गांडेय के रिजवान और गढ़वा के सोनू यादव पाला बदल चुकेहैं. लिहाजा, 81 में से 72 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ रही है. पहले फेज की 43 में से 40 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में जयराम महतो की पार्टी ने 14 में से 08 सीटों पर चुनाव लड़ा था. कहीं जीत नहीं मिली थी. लिहाजा, जयराम महतो के लिए विधानसभा चुनाव को फाइनल पॉलिटिकल एग्जाम कहना गलत नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Election: अमित शाह ने मंत्री के हत्या के आरोपी के लिए किया चुनाव प्रचार, झामुमो ने उठाए सवाल

Jharkhand Election 2024: जानें, पहले चरण की 43 सीटों के लिए किन दिग्गजों की प्रतिष्ठा है दांव पर!

ABOUT THE AUTHOR

...view details