जयपुर : दीपावली के त्योहार के मौके पर जयपुर में दीपोत्सव की शुरुआत हो गई है. इस मौके पर जयपुर के अलग-अलग बाजारों को सजाया गया है. इस मौके पर एमआई रोड, किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार, जौहरी बाजार समेत पूरी चारदीवारी को खूबसूरत लाइटिंग से सजाया गया है. व्यापार संघ ने एमआई रोड पर लाइट का स्विच ऑन करके दीपोत्सव के त्योहार की शुरुआत की. जयपुर के चारदीवारी बाजार को अलग-अलग थीम पर सजाया गया है.
फोर्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और कारोबारी अरुण अग्रवाल ने बताया कि दिवाली के मौके पर जयपुर के बाजारों को विशेष तौर पर सजाया जाता है. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. जयपुर की सजावट का इंतजार पूरी दुनिया करती है. इस बार दिवाली पर सभी व्यापारियों में काफी उत्साह है. दरअसल, इस बार दिवाली की तारीख को लेकर काफी मतभेद हैं. ऐसे में दिवाली की यह रोशनी 6 से 7 दिनों तक देखने को मिलेगी. हालांकि, जयपुर व्यापार महासंघ का कहना है कि उनकी ओर से दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी. जयपुर की एमआई रोड को राइजिंग राजस्थान की थीम पर सजाया गया है.