जयपुर : जयपुर स्मार्ट सिटी को देश का प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड मिला है, जिसे मंगलवार को जयपुर स्मार्ट सिटी के सीईओ अरुण कुमार हसीजा ने यूडीएच झाबर सिंह खर्रा को सौंपा. जयपुर स्मार्ट सिटी को ये अवार्ड इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के लिए मिला है, जिससे जयपुर हेरिटेज क्षेत्र में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए कार्यरत विभिन्न वाहनों और मशीनों की 24X7 मॉनिटरिंग और सुपरविजन किया जा रहा है. डोर टू डोर कचरा संग्रहण, सड़कों की सफाई, ओपन डिपो की समय पर सफाई, रात्रिकालीन सफाई, विभिन्न मशीनों से सड़कों पर की गई सफाई, समस्याओं को त्वरित समाधान और सघन मॉनिटरिंग के लिए बनाए गए कमांड सेंटर ने जयपुर स्मार्ट सिटी को स्कॉच अवार्ड दिलवाया.
इस संबंध में स्मार्ट सिटी सीईओ अरुण हसीजा ने बताया कि रियल टाइम में वाहनों और स्टाफ की अधिकतम उपयोगिता सुनिश्चित करते हुए ठोस कचरा में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी मॉनिटरिंग इंजीनियरों और ऑपरेटर करते हैं. इस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की पूरी कार्य प्रणाली के बारे में स्कॉच ग्रुप ने जाना और विभिन्न मानकों में खरा उतरने पर पुरस्कृत किया. उन्होंने बताया कि इस कमांड सेंटर से हेरिटेज नगर निगम में लगे 450 हूपर्स, 20 आरसी, 12 रोड स्वीपिंग मशीन, 5 गॉबलर और 100 से ज्यादा कचरा उठाने वाले मशीनों/वाहनों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है.