राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर स्मार्ट सिटी को मिला SKOCH अवार्ड, UDH मंत्री ने कही ये बड़ी बात - JAIPUR SMART CITY AWARD

जयपुर स्मार्ट सिटी को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के लिए SKOCH अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

जयपुर स्मार्ट सिटी को स्कॉच अवॉर्ड
जयपुर स्मार्ट सिटी को स्कॉच अवॉर्ड (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

जयपुर : जयपुर स्मार्ट सिटी को देश का प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड मिला है, जिसे मंगलवार को जयपुर स्मार्ट सिटी के सीईओ अरुण कुमार हसीजा ने यूडीएच झाबर सिंह खर्रा को सौंपा. जयपुर स्मार्ट सिटी को ये अवार्ड इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के लिए मिला है, जिससे जयपुर हेरिटेज क्षेत्र में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए कार्यरत विभिन्न वाहनों और मशीनों की 24X7 मॉनिटरिंग और सुपरविजन किया जा रहा है. डोर टू डोर कचरा संग्रहण, सड़कों की सफाई, ओपन डिपो की समय पर सफाई, रात्रिकालीन सफाई, विभिन्न मशीनों से सड़कों पर की गई सफाई, समस्याओं को त्वरित समाधान और सघन मॉनिटरिंग के लिए बनाए गए कमांड सेंटर ने जयपुर स्मार्ट सिटी को स्कॉच अवार्ड दिलवाया.

इस संबंध में स्मार्ट सिटी सीईओ अरुण हसीजा ने बताया कि रियल टाइम में वाहनों और स्टाफ की अधिकतम उपयोगिता सुनिश्चित करते हुए ठोस कचरा में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी मॉनिटरिंग इंजीनियरों और ऑपरेटर करते हैं. इस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की पूरी कार्य प्रणाली के बारे में स्कॉच ग्रुप ने जाना और विभिन्न मानकों में खरा उतरने पर पुरस्कृत किया. उन्होंने बताया कि इस कमांड सेंटर से हेरिटेज नगर निगम में लगे 450 हूपर्स, 20 आरसी, 12 रोड स्वीपिंग मशीन, 5 गॉबलर और 100 से ज्यादा कचरा उठाने वाले मशीनों/वाहनों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है.

मंत्री झाबर सिंह खर्रा (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें -कृषि वैज्ञानिक जैविक खेती को प्रभावशाली बनाने के लिए अधिक से अधिक अनुसंधान करें- मंत्री झाबर सिंह - UDH MINISTER JHABAR SINGH KHARRA

मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्कॉच अवार्ड मिलने पर जयपुरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि शहर को सुंदर और साफ बनाने के लिए स्वच्छता कार्य की मॉनिटरिंग बहुत जरूरी है. स्मार्ट सिटी की ओर से संचालित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सभी व्यवस्थाओं की अच्छे से मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसमें वाहन, हूपर और अन्य तकनीकी मशीन वाहनों की नियमित देखरेख की जा रही है. ये काम काबीले तारीफ है और इसके लिए प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड जयपुर स्मार्ट सिटी को मिला है. प्रदेश की अन्य स्मार्ट सिटी को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए.

आपको बता दें कि कमांड सेंटर 3 शिफ्टों में 24 घंटे सफाई व्यवस्था और ठोस कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए कार्यरत है. इस कमांड सेंटर की परियोजना और समुचित उपयोग को प्रदर्शित करने के लिए जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से स्कॉच अवार्ड के लिए अप्लाई किया गया था. देश के विभिन्न संस्थानों में प्राप्त प्रविष्टियों में से जयपुर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का स्कॉच अवार्ड के लिए चयन किया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details