राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

2 करोड़ की कीमत के 762 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद, जयपुर पुलिस ने मालिकों को लौटाए - MISSING MOBILE RECOVERY BY POLICE

जयपुर ईस्ट पुलिस ने करीब 2 करोड़ की कीमत के 762 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए हैं.

762 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद
762 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2024, 10:23 PM IST

जयपुर : राजधानी की ईस्ट पुलिस ने गुमशुदा, चोरी और लूटे गए मोबाइल फोन की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया है. ईस्ट जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुमशुदा 762 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए हैं. गुरुवार को डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने जयपुर ईस्ट कार्यालय में 205 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए.

अभियान की सफलता पर खुशी :मोबाइल फोन वापस पाने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गुमशुदा मोबाइल फोन की तलाश के लिए तकनीकी शाखा और सीईआईआर पोर्टल की मदद से कार्रवाई की गई. अभियान के तहत अब तक 557 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए जा चुके हैं, जबकि बाकी फोन भी जल्द ही उनके मालिकों को सौंपे जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-जयपुर जीआरपी ने 255 गुमशुदा मोबाइल फोन किए बरामद, असली मालिकों तक पहुंचाए

2 करोड़ रुपये के मोबाइल बरामद :तेजस्विनी गौतम ने बताया किबरामद किए गए मोबाइल फोन की कुल कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी गई है. इनमें से अधिकांश फोन बुजुर्गों, महिलाओं, मजदूरों, किसानों, विद्यार्थियों और सरकारी व निजी कर्मचारियों के थे. ईस्ट जिले के हर थाने की टीमों ने जिला स्पेशल टीम की तकनीकी शाखा के साथ मिलकर मोबाइल सेवा प्रदाताओं और सीईआईआर पोर्टल से तकनीकी जानकारी जुटाई. इसके आधार पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में गुमशुदा मोबाइल ट्रेस कर बरामद किए गए. मोबाइल फोन लौटने के बाद कई लोगों ने जयपुर पुलिस का धन्यवाद किया. कई लोगों ने बताया कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से किस्तों में फोन खरीदा था और वापस पाकर उन्हें राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details