जयपुर : राजधानी की करणी विहार थाना पुलिस ने वाहन चालकों से लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को आरोपी अशोक उर्फ अन्नू सैनी और किन्नर पूजा को गिरफ्तार किया है. आरोपी अशोक किन्नर का वेश बदलकर साथी किन्नर पूजा के साथ मिलकर जबरन वाहन में बैठकर वाहन चालकों से छीना-झपटी और लूट की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों के कब्जे से लूट की राशि 40,000 रुपये बरामद की गई है.
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक परिवादी महेंद्र ने 17 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 16 दिसंबर को वह अपनी लोडिंग गाड़ी में प्लाई बोर्ड लेकर गुजरात से 200 फीट बाईपास जयपुर आया था. वहां से 1 किलोमीटर दूर गोपालपुरा बाईपास स्थित गोदाम पर गाड़ी खाली कर दी थी. वहां से 41,600 रुपये का पेमेंट लेकर वापस जाते समय रास्ते में 200 फीट बाईपास पर दो किन्नर जबरदस्ती गाड़ी में बैठकर मारपीट करके 41,600 रुपये नगद, मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया. पर्स में रखे रुपए और आईडी कार्ड भी छीन कर फरार हो गए.