जयपुर.एक ही जमीन को दो बार बेचने के जमीन धोखाधड़ी से जुड़े 12 साल पुराने केस में अदालती आदेश की पालना में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ मंगलवार को दोपहर दो बजे हाईकोर्ट में वीसी और जांच अधिकारी व्यक्तिगत तौर पर पेश हुए. उन्होंने अदालत को बताया कि पुलिस एक मामले में आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर चुकी है और सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत आरोपियों से पूछताछ की गई है.
इसके विरोध में प्रार्थी समिति के अधिवक्ता प्रहलाद शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले में वास्तविक आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है और निष्पक्ष जांच नहीं हो रही. पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 41ए का नोटिस देकर आरोपी तो माना, लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने की जरूरत नहीं हुई है. यह मामला संज्ञेय अपराध से जुड़ा हुआ है और इनमें आरोपियों की गिरफ्तारी भी जरूरी होती है. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनकर मामले की सुनवाई 20 अप्रैल को तय की.