राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर पुलिस ने अवैध हथियार संग दो बदमाशों को किया गिरफ्तार - Big action by Jaipur Police - BIG ACTION BY JAIPUR POLICE

Big action by Jaipur Police, जयपुर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा समेत कुल तीन कारतूस बरामद हुए हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Big action by Jaipur Police
Big action by Jaipur Police

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 8:20 PM IST

जयपुर.अवैध हथियारों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में लगातार अवैध हथियार पकड़े जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. अवैध हथियारों और अवैध मादक पदार्थों पर पुलिस की पैनी नजर है. इसी कड़ी में रविवार को जयपुर की गलता गेट थाना पुलिस ने अवैध हथियार बेचने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को दबोचा. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की शिनाख्त साबिर उर्फ कालिया और मोहम्मद शाहीदुल के रूप में हुई. आरोपी साबिर उर्फ कालिया के कब्जे से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है. वहीं, आरोपी मोहम्मद शाहीदुल के कब्जे से दो कारतूस बरामद हुए हैं.

गलता गेट थाना अधिकारी लिखमा राम ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. विशेष अभियान के तहत अवैध हथियारों का प्रयोग करके अपराध कारित करने वाले अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है. डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा और एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा के निर्देशन में एसीपी रामगंज हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में गलता गेट थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गलता गेट निवासी साबिर उर्फ कालिया के कब्जे से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है. वहीं, सांगानेर निवासी आरोपी मोहम्मद शाहीदुल के कब्जे से दो कारतूस बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें -अवैध हथियार के साथ एक बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, आधी रात को वारदात के इरादे से घूम रहा था बदमाश - Dholpur Police Action

आरोपी साबिर उर्फ कालिया के खिलाफ विभिन्न थानों में नकबजनी, चोरी, डकैती और आर्म्स एक्ट के करीब 8 प्रकरण दर्ज हैं. वहीं, आरोपी मोहम्मद शाहीदुल के खिलाफ चोरी और डकैती के दो प्रकरण दर्ज हैं. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. पूछताछ करके पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अवैध हथियार कहां से लेकर आए थे और कहां सप्लाई करने वाले थे. पुलिस अवैध हथियारों के नेटवर्क के संबंध में पता लगाने का भी प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details