जयपुर. जयपुर सराफा बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद शनिवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. शनिवार को सोने की कीमतों में 600 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 74,300 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी 500 रुपए की गिरावट देखने को मिली. 22 कैरेट सोने के दाम 69,600 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. चांदी में 1100 रुपए की गिरावट के साथ नई कीमत 84,700 रुपए प्रति किलो रही.
चना मजबूत, खाद्य तेल में नरमी : वहीं, मांग बढ़ने के बाद जयपुर मंडी में चना मिल डिलीवरी 100 रुपए क्विंटल मजबूत हो गया, हालांकि दाल-दलहन पूर्व स्तर पर रहा. खाद्य तेल में नरमी से सरसों कच्ची घाणी तेल 100 रुपए क्विंटल टूट गया. सामान्य कारोबार से अनाज व चीनी के भाव पूर्व स्तर पर रहे.
इसे भी पढ़ें :फिर बढ़ें सोना-चांदी के दाम, चना दाल में दिखी तेजी.. जानिए आज के भाव - Jaipur Mandi Bhav
ये रहें खाद्य पदार्थों और जरूरत की वस्तुओं के दाम :
अनाज : गेहूं मिल डिलीवरी 2425-2450, मक्का लाल 2500-2600, बाजरा 2200-2300, ज्वार पीली 2900-3000, जौ लूज 1800-1900 रुपए प्रति क्विंटल.
गुड़-चीनी :