जयपुर. भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके तहत जयपुर शहर एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा एवं 4 जून को मतगणना होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी. 27 मार्च तक नामांकन पत्र जमा कराए जा सकेंगे. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं, 30 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर कुल 44 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में 22 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान: जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में 1842 मतदान केन्द्रों एवं 214 सहायक मतदान केन्द्रों पर 22 लाख 60 हजार 558 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 11 लाख 77 हजार 705 पुरुष, 10 लाख 82 हजार 778 महिला मतदाता के साथ-साथ 75 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं.