जयपुर : राजधानी में 17 से 21 जनवरी तक जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) का आयोजन होगा. फेस्टिवल के डायरेक्टर हनु रोज ने इस आयोजन के मकसद को लेकर कहा कि उनका उद्देश्य भारतीय सिनेमा के अनमोल योगदान को सम्मानित करना है, जिससे सिनेमा की समृद्ध विरासत को वैश्विक मंच प्रस्तुत किया जाए. फेस्टिवल का आयोजन राजधानी के विभिन्न केन्द्रों पर किया जाएगा. इनमें राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति केन्द्र समेत एक मॉल भी शामिल है.
देश विदेश की फिल्मों का होगा प्रदर्शन :इस फिल्म महोत्सव के दौरान दर्शकों को 48 देशों की 240 फिल्में दिखाई जाएंगी, जिसमें 57 भाषाओं की 140 भारतीय और 100 विदेशी फिल्में शामिल हैं. फेस्टिवल में खास तौर पर हिंदी फिल्म जगत की आइकॉनिक मूवीज देवदास, नीचा नगर, मदर इंडिया, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, रंग दे बसंती, सलाम बॉम्बे, राजा हिंदुस्तानी और वीर-जारा भी दिखाई जाएंगी.
पढ़ें.JIFF के नामांकित फिल्मों की दूसरी सूची जारी, 19 देशों की 42 फिल्मों को मिला मौका
88 देशों से आई थी JIFF की एंट्रीज :जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजक हनु रोज ने बताया कि बताया कि इस बार फीचर फिक्शन फिल्मों की तादाद ज्यादा रहेगी. फेस्टिवल के लिए एंट्रीज में 88 देशों से 2,408 फिल्में प्राप्त हुई थी. फेस्टिवल के दौरान 75 फीचर फिक्शन फिल्म्स को नोमिनेट किया गया है. इसके अलावा 22 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्में और 119 शॉर्ट फिल्में भी इसमें शामिल हैं. इस बार की फिल्म फेस्टिवल के दौरान मोबाइल फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ ही एनिमेशन और वेब सीरीज की भी स्क्रीनिंग होगी.
JIFF के प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा ने बताया की प्रमुख 9 आइकॉनिक फिल्मकार और 9 हिंदी फिल्में इस प्रकार है :