राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 17 से होगा शुरू, 57 भाषाओं में 48 देशों की 240 फिल्में होंगी प्रदर्शित - JIFF 2025

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 17 जनवरी से 21 जनवरी तक किया जाएगा.

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2025, 11:57 AM IST

जयपुर : राजधानी में 17 से 21 जनवरी तक जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) का आयोजन होगा. फेस्टिवल के डायरेक्टर हनु रोज ने इस आयोजन के मकसद को लेकर कहा कि उनका उद्देश्य भारतीय सिनेमा के अनमोल योगदान को सम्मानित करना है, जिससे सिनेमा की समृद्ध विरासत को वैश्विक मंच प्रस्तुत किया जाए. फेस्टिवल का आयोजन राजधानी के विभिन्न केन्द्रों पर किया जाएगा. इनमें राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति केन्द्र समेत एक मॉल भी शामिल है.

देश विदेश की फिल्मों का होगा प्रदर्शन :इस फिल्म महोत्सव के दौरान दर्शकों को 48 देशों की 240 फिल्में दिखाई जाएंगी, जिसमें 57 भाषाओं की 140 भारतीय और 100 विदेशी फिल्में शामिल हैं. फेस्टिवल में खास तौर पर हिंदी फिल्म जगत की आइकॉनिक मूवीज देवदास, नीचा नगर, मदर इंडिया, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, रंग दे बसंती, सलाम बॉम्बे, राजा हिंदुस्तानी और वीर-जारा भी दिखाई जाएंगी.

पढ़ें.JIFF के नामांकित फिल्मों की दूसरी सूची जारी, 19 देशों की 42 फिल्मों को मिला मौका

88 देशों से आई थी JIFF की एंट्रीज :जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजक हनु रोज ने बताया कि बताया कि इस बार फीचर फिक्शन फिल्मों की तादाद ज्यादा रहेगी. फेस्टिवल के लिए एंट्रीज में 88 देशों से 2,408 फिल्में प्राप्त हुई थी. फेस्टिवल के दौरान 75 फीचर फिक्शन फिल्म्स को नोमिनेट किया गया है. इसके अलावा 22 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्में और 119 शॉर्ट फिल्में भी इसमें शामिल हैं. इस बार की फिल्म फेस्टिवल के दौरान मोबाइल फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ ही एनिमेशन और वेब सीरीज की भी स्क्रीनिंग होगी.

JIFF के प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा ने बताया की प्रमुख 9 आइकॉनिक फिल्मकार और 9 हिंदी फिल्में इस प्रकार है :

9 आइकॉनिक भारतीय फिल्मकार:

  1. अदूर गोपालकृष्णन
  2. अनुराग कश्यप
  3. मणि रत्नम
  4. महबूब खान
  5. राकेश ओमप्रकाश मेहरा
  6. सत्यजीत रे
  7. श्याम बेनेगल
  8. वी. शांताराम
  9. यश चोपड़ा

9 आइकॉनिक हिंदी फिल्में:

  1. देवदास (1936): प्रमथेश चंद्र बरुआ की ओर से निर्देशित इस क्लासिक फिल्म में के.एल. साइगल, जमुना बरुआ और राजकुमारी सुल्ताना ने अभिनय किया.
  2. नीचा नगर (1946): चेतन आनंद की सामाजिक मुद्दों पर आधारित यह फिल्म, जिसमें रफीक अनवर, उमा आनंद और कामिनी कौशल ने अभिनय किया.
  3. मदर इंडिया (1957): महबूब खान की नर्गिस और सुनील दत्त स्टारर ये फिल्म.
  4. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995): आदित्य चोपड़ा की यह ब्लॉकबस्टर, शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में हैं.
  5. रंग दे बसंती (2006): राहुल ओमप्रकाश मेहरा की प्रेरणादायक फिल्म.
  6. सलाम बॉम्बे (1988): मीरा नायर की यह फिल्म बच्चों के संघर्षों पर आधारित है.

गोल्डन मेमोरीज सेक्शन :राजा हिंदुस्तानी (1996): धर्मेंद्र दर्शन की यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.

वीर-जारा के 20 साल का जश्न:वीर-जारा (2004): यश चोपड़ा की यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म, जिसमें शाहरुख खान, प्रीति ज़िंटा और रानी मुखर्जी ने अभिनय किया.

विशेष:

  1. सीनियर सिटीजन के लिए फ्री एंट्री.
  2. स्टूडेंट्स (18+) के लिए विशेष शुल्क: ₹500 प्रति व्यक्ति. अन्य के लिए ₹1000 रुपए. 48 देशों की 240 फिल्में इसी शुल्क में दिखाई जाएंगी.
  3. म्यूजिकल रेड कारपेट ओपनिंग सेरेमनी.
  4. 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन पर लंच की व्यवस्था: जो भी डेलीगेट्स 1 जनवरी से पेड रजिस्ट्रेशन करवाएंगे, उन सभी को लंच दिया जाएगा.
  5. डेलीगेट्स रजिस्ट्रेशन JIFF की वेबसाइट पर खुला है - www.jiffindia.org

ABOUT THE AUTHOR

...view details