राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर स्थापना दिवस समारोह : 18 नवंबर से होगा आगाज, समापन पर देश-विदेश के मेयर्स का होगा समागम - GREATER NAGAR NIGAM

राममय होंगे ग्रेटर निगम के जयपुर स्थापना दिवस समारोह. 18 नवंबर से होगा आगाज. समापन पर देश-विदेश के मेयर्स का होगा समागम.

Jaipur Foundation Day
जयपुर स्थापना दिवस समारोह (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 16, 2024, 9:13 PM IST

जयपुर: 18 नवंबर को प्रथम पूज्य भगवान गणेश और गज पूजन करने के साथ ग्रेटर नगर निगम की ओर से जयपुर स्थापना दिवस समारोह का आगाज होगा. इस बार के आयोजन भगवान श्री राम को समर्पित होंगे. ऐसे में एक महीने के आयोजनों में राम ही सुर और प्रेम रामायण जैसे आयोजन भी होंगे. वहीं, इस बार देश के विभिन्न शहरों और विदेशी शहरों के मेयर्स को भी आमंत्रित किया जाएगा, जिनका निमंत्रण पत्र कागज की कतरनों (स्क्रैप) को इकट्ठा कर रिसाइकल के माध्यम से बनाया जा रहा है. इसके साथ ही RRR सेंटर पर आए हुए सामान को कच्ची बस्तियों में जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा.

प्रथम पूज्य की आराधना से होगा आगाज : जयपुर 297 वर्ष का हो गया है. इसी उपलक्ष्य में 18 नवंबर से 18 दिसंबर तक जयपुर समारोह के अन्तर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. ग्रेटर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने बताया कि जयपुर शहर की स्थापना महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने 18 नवंबर 1727 को की थी. जयपुर नगर निगम की ओर से हर वर्ष जयपुर शहर की स्थापना की वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस वर्ष भी जयपुर ग्रेटर नगर निगम की ओर से 18 नवंबर को प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज की आराधना के साथ जयपुर स्थापना दिवस समारोह का आगाज करेंगे. वहां गज पूजन, सैकड़ों की संख्या में लाल साड़ी पहने महिलाओं की ओर से भगवान गणेश की आरती की जाएगी.

सौम्या गुर्जर, महापौर, ग्रेटर नगर निगम (ETV Bharat Jaipur)

सवाई जयसिंह के स्टैच्यू पर होगा दीपदान : इसके बाद जयपुर की जिस स्थान पर नींव रखी गई थी, उस गंगापोल गेट पर भगवान गणेश की पूजा की जाएगी और फिर जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर पहुंच कर भगवान पूजन किया जाएगा. शाम को जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह द्वितीय के स्मारक स्टैच्यू सर्किल पर दीपदान करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया जाएगा. इस दौरान नगाड़े-शहनाई समा बांधेंगे. तीनों प्रमुख दरवाजों, गणेश मन्दिर और स्टैच्यू सर्किल को सजाया जाएगा.

पढ़ें :Rajasthan: जयपुर स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ, महापौर कुसुम यादव बोलीं- लंबे आयोजन से लाभान्वित होंगे कलाकार

स्वच्छता सप्ताह का होगा आयोजन : वहीं, 21 नवंबर को स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. इसके अन्तर्गत प्रत्येक जोन में वार्ड स्तर पर स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. सबसे अच्छे प्रदर्शन वाले वार्ड को सम्मानित किया जाएगा. प्रत्येक जोन में मांडणा प्रतियोगिता जिसमें राइजिंग राजस्थान और स्थानीय कला के मांडणा बनाएंगे. इसी कार्यक्रम के तहत RRR सेन्टर से मिली अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी सामग्री का निर्माण कर प्रदर्शन किया जाएगा.

श्री राम को समर्पित होंगे आयोजन : मेयर ने बताया कि इस बार का जयपुर स्थापना दिवस भगवान श्री राम को समर्पित होगा. 14 दिसंबर को राम ही सुर कार्यक्रम आयोजित करते हुए युवाओं के बीच जाएंगे, जिसमें राम भजन के साथ-साथ राजस्थानी भाषा में भजन होंगे, जिसमें यहां की संस्कृति को जीवंत करने का काम किया जाएगा. इसी तरह 16 दिसंबर को प्रेम रामायण का मंचन भी किया जाएगा. इस आयोजन में जयपुर से निकलकर टेलीविजन और थिएटर जगत में अपनी पहचान बनाने वाले अनूप सोनी और स्मिता बंसल जैसे एक्टर अपनी प्रस्तुति देंगे. इसमें कई युवा आर्टिस्ट भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

देश-विदेश के मेयर जयपुर में जुटेंगे : वहीं, जयपुर की विरासत को दिखाने के लिए देश भर के मेयर को बुलाकर यहां मेयर समागम भी किया जाएगा. 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक तीन दिवसीय अयोजन जयपुर में आयोजित होगा, जिसमें देश के अलावा कुछ अन्य देश के शहरों के मेयर भी आमंत्रित किए गए हैं. बीते दिनों वर्ल्ड सिटीज समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के दौरान जिन मेयर ने जयपुर देखने की इच्छा प्रकट की थी, उन सभी को इस आयोजन में बुलाया जा रहा है. वो यहां जयपुर की सुंदरता, विरासत और एकता देखेंगे. इन सभी मेयर को रिटर्न गिफ्ट के रूप में जयपुर की कला को प्रदर्शित करने वाली ब्लू पॉटरी, जयपुरी रजाई, लाख की चूड़ी जैसे गिफ्ट दिए जाएंगे, ताकि जयपुर की संस्कृति का बखान चहुंओर हो सके.

दो महीने आयोजन सोने पर सुहागा : इस दौरान महापौर ने कहा कि जयपुर एक है, जयपुर की आत्मा एक है, जनप्रतिनिधि एक है, जयपुर वासी एक है और सभी मिलकर जयपुर के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. जिन लोगों ने भी जयपुर को बांटने का प्रयास किया, वो प्रयास सार्थक नहीं हुआ. इसलिए जयपुर एक था और एक रहेगा, लेकिन जयपुर स्थापना दिवस समारोह हेरिटेज नगर निगम की ओर से एक महीने पहले और ग्रेटर नगर निगम की ओर से एक महीने बाद दो महीने मनाए जाने के सवाल पर कहा कि ये सोने पर सुहागा है. इसमें जयपुर के कलाकारों को ज्यादा मंच मिलेंगे. अतिथियों का सत्कार किया जा सकेगा और ये आयोजन सिर्फ समारोह तक नहीं, बल्कि समागम तक जाएगा, जिसमें जयपुर की बात की जाएगी.

उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस वक्त ग्रेटर निगम की शुरुआत हुई थी, तब 306 करोड़ की देनदारियां थी, लेकिन इन चार सालों में ग्रेटर नगर निगम ने 1500 करोड़ से ज्यादा के काम किए हैं. जहां तक अलग-अलग कार्यक्रम करने का सवाल है तो ग्रेटर निगम अपने कार्यकाल के पहले साल से 18 नवंबर से 18 दिसंबर तक ही जयपुर समारोह मना रहा है और अगर ऐसी ही बात है तो एक व्यक्ति के अकेले गाड़ी चलाने से बेहतर है, एक या दो व्यक्ति को अपने साथ लेकर चले. इससे पेट्रोल भी बच जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details