राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वैवाहिक विवाद केस में अवयस्क बच्चे की गवाही से इनकार - Jaipur District Court - JAIPUR DISTRICT COURT

जयपुर शहर की फैमिली कोर्ट-2 ने एक निर्णय में कहा है कि तलाक से जुड़े प्रकरणों में अवयस्क बच्चे की गवाही नहीं हो सकती. इसके साथ ही अदालत ने मामले में अप्रार्थिया मां की ओर से अपने नौ साल के बेटे को गवाह बनाने की अर्जी भी खारिज कर दी है.

Jaipur District Court
जिला न्यायालय जयपुर (ETV Bharat Jaiupr)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 8:16 PM IST

जयपुर. वैवाहिक विवाद केस में अवयस्क बच्चे की गवाही नहीं हो सकती. तलाक से जुड़े एक प्रकरण में अधिवक्ता डीएस शेखावत ने बताया कि दोनों पक्षों की साक्ष्य बहस पूरी हो गई है. अप्रार्थिया ने अपने अवयस्क बेटे के साक्ष्य बयान रिकॉर्ड पर लेने की अर्जी लगाई है, लेकिन उसने यह नहीं बताया है कि वह बेटे की गवाही किस बिंदु पर करवाना चाहती है. वहीं. इस मामले में यह किस घटना से जुडा हुआ है, जो इसके फैसले के लिए जरूरी हो.

दरअसल, अप्रार्थिया ने तलाक के मामले में अपने अवयस्क बेटे की गवाही के लिए कोर्ट में अर्जी दायर की थी. इसके विरोध में पति का कहना था कि बेटा अप्रार्थिया के साथ ही रह रहा है और वह उसे परेशान व उस पर दबाव बनाने के लिए ही बेटे की कोर्ट में गवाही दिलवाना चाहती है. उसका बेटा केवल नौ साल का है और कोर्ट में आने से उसके मन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.

पढे़ं :भरतपुर पूर्व राजपरिवार का पारिवारिक विवाद, एसडीएम कोर्ट ने निरस्त किया प्रार्थना पत्र, जानिए वजह - former Royal Family Dispute

बेटे की साक्ष्य तभी ली जा सकती है, जब कोई महत्वपूर्ण घटना उसके सामने हुई हो और उससे बेटे का कोई संबंध रहा हो. इसके अलावा मद्रास हाईकोर्ट भी तय कर चुका है कि नाबालिग अदालत में शपथ पत्र पेश नहीं कर सकता है. ऐसे में अप्रार्थिया का प्रार्थना पत्र खारिज किया जाए. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनकर अवयस्क बेटे की गवाही से मना कर प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details