जयपुर.लोकसभा चुनाव 2024 में जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, युवा, बुजुर्ग, महिला-पुरुष हर वर्ग बढ़ चढ़कर अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंच रहा है. गणपतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में मतदान का प्रयोग कर शहर के मतदाताओं से वोट डालने की अपील की.
जयपुर लोकसभा सीट की अगर बात करें तो यहां 22.87 लाख मतदाता चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करने वाले हैं. जयपुर शहर में 1 हजार 842 मतदान केंद्र और 243 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. इस बार शहर के 11.90 लाख पुरुष मतदाता 10.96 लाख महिला मतदाता और 82 थर्ड जेंडर मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन्हीं मतदाताओं में शामिल शहर के जनप्रतिनिधि भी अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे.
सौम्या गुर्जर ने की अपील :जयपुर शहर के निवर्तमान सांसद रामचरण बोहरा ने दुर्गापुरा स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया. वहीं, जयपुर ग्रेटर की प्रथम नागरिक महापौर सौम्या गुर्जर दुर्गापुरा स्टेशन रोड स्थित मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग करने पहुंची और शहर वासियों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाताओं के लिए बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली. वहीं, हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने हाथोज बालाजी मंदिर के नजदीक स्थित राजकीय संस्कृत स्कूल में मतदान किया. जबकि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने अजमेर रोड डीसीएम स्थित लिटिल विंग्स स्कूल और मालवीय नगर विधायक के कालीचरण सराफ ने आदर्श विद्या मंदिर स्कूल मालवीय नगर में पहुंच परिवार के साथ वोट डाला.