राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर शहर में 22.87 लाख मतदाता करेंगे मतदान, जनप्रतिनिधियों ने मतदान कर की वोट डालने की अपील - Rajasthan Loksabha Election 2024

Rajasthan Loksabha Election 2024, प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों के साथ जयपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर भी मतदान जारी है. इस बीच जनप्रतिनिधि भी पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान कर शहरवासियों से मतदान करने की अपील करते नजर आए. बता दें कि जयपुर शहर के 22.87 लाख मतदाता आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे.

Rajasthan Loksabha Election 2024
जनप्रतिनिधियों ने मतदान कर की वोट डालने की अपील

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 2:49 PM IST

जनप्रतिनिधियों ने मतदान कर की वोट डालने की अपील

जयपुर.लोकसभा चुनाव 2024 में जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, युवा, बुजुर्ग, महिला-पुरुष हर वर्ग बढ़ चढ़कर अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंच रहा है. गणपतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में मतदान का प्रयोग कर शहर के मतदाताओं से वोट डालने की अपील की.

जयपुर लोकसभा सीट की अगर बात करें तो यहां 22.87 लाख मतदाता चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करने वाले हैं. जयपुर शहर में 1 हजार 842 मतदान केंद्र और 243 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. इस बार शहर के 11.90 लाख पुरुष मतदाता 10.96 लाख महिला मतदाता और 82 थर्ड जेंडर मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन्हीं मतदाताओं में शामिल शहर के जनप्रतिनिधि भी अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे.

सौम्या गुर्जर ने की अपील :जयपुर शहर के निवर्तमान सांसद रामचरण बोहरा ने दुर्गापुरा स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया. वहीं, जयपुर ग्रेटर की प्रथम नागरिक महापौर सौम्या गुर्जर दुर्गापुरा स्टेशन रोड स्थित मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग करने पहुंची और शहर वासियों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाताओं के लिए बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली. वहीं, हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने हाथोज बालाजी मंदिर के नजदीक स्थित राजकीय संस्कृत स्कूल में मतदान किया. जबकि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने अजमेर रोड डीसीएम स्थित लिटिल विंग्स स्कूल और मालवीय नगर विधायक के कालीचरण सराफ ने आदर्श विद्या मंदिर स्कूल मालवीय नगर में पहुंच परिवार के साथ वोट डाला.

जनप्रतिनिधियों ने मतदान कर की वोट डालने की अपील

इसे भी पढ़ें-भाजपा नेताओं ने किया जीत का दावा, राजस्थान में जीत की हैट्रिक पर जताया भरोसा - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

सीएम पहुंचे गोविंद देवजी मंदिर :इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी जगतपुरा गेटोर रोड स्थित नवोदय महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में अपने मत का प्रयोग किया. फिर शहर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर पहुंच उन्होंने प्रदेश की प्रगति और अपनी माता के शीघ्र बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी की. इस दौरान सीएम का परिवार भी उनके साथ रहा. मुख्यमंत्री ने भगवान के दर्शन कर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया. साथ ही लोगों को मंदिर से सीधे मतदान केंद्र पर जाकर मत का प्रयोग करने की अपील की. यहां से मुख्यमंत्री एसएमएस अस्पताल में भर्ती अपनी माता से मिलने के लिए पहुंचे. भजनलाल शर्मा की माताजी गोमती देवी एसएमएस अस्पताल में सांस लेने की तकलीफ के चलते मेडिकल आईसीयू में भर्ती है. हालांकि अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है, और एक-दो दिन में उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है.

आदर्श बूथों की स्थापना : बता दें कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर मतदाता न सिर्फ अपने लोकसभा क्षेत्र के आगामी 5 साल के भविष्य का निर्धारण करेगा, बल्कि केंद्र की सरकार चुनने में भी अपनी भूमिका निभाएगा. यही वजह है कि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को आकर्षित करने और उन्हें वोट डालने में किसी भी तरह का व्यवधान ना आए, इसके मद्देनजर कई महिला, युवा, दिव्यांग और आदर्श बूथों की भी स्थापना की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details