जयपुर.प्रदेश में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के तहत जयपुर जिले की दो लोकसभा सीट जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे. दोनों ही सीटों की बात की जाए तो करीब 44.71 लाख मतदाता 28 प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेंगे. शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वोटिंग होगी.
जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर शहर लोकसभा सीट पर शुक्रवार 19 अप्रैल को 22 लाख 87 हजार 350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11 लाख 90 हजार 851 पुरुष और 10 लाख 96 हजार 417 महिलाएं शामिल हैं. जयपुर शहर लोकसभा सीट पर 82 थर्ड जेंडर मतदाता भी वोट डालेंगे. जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को 21 लाख 84 हजार 978 मतदाता वोट डालेंगे. इनमे 11 लाख 45 हजार 437 पुरुष और 10 लाख 39 हजार 533 महिला मतदाता शामिल हैं. यहां 8 थर्ड जेंडर वोटर भी अपना वोट डालेंगे. इस तरह 19 अप्रैल को जयपुर जिले के 44.71 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर अपने क्षेत्र का सांसद चुनेंगे. प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर जिले में 4 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र के लिए 1842 मतदान केंद्र एवं 243 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए 2008 मतदान केंद्र एवं 120 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर जिले में संवदेशनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों सहित 2 हजार 363 चिन्हित मतदान केन्द्रों से लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी. जयपुर शहर में 941 और जयपुर ग्रामीण सीट पर 928 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी.
आदर्श, युवा एवं महिला मतदान केंद्र भी बनाए : प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में 260 ऐसे मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी. जिले में 38 आदर्श बूथ, 152 युवा मतदाता बूथ एवं 19 दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गए हैं. हवामहल, विद्याधर नगर, सिविल लाइन्स, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर एवं सांगानेर विधानसभा क्षेत्रों में 20-20 महिला मतदान केंद्रो एवं शेष विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 महिला मतदान केंद्रो की स्थापना की गई है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8-8 युवा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे जिनकी कमान युवा कर्मचारियों के हाथों में होगी. जयपुर जिले की सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक दिव्यांगजन मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है.
सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदाता : जयपुर शहर लोकसभा सीट में सबसे अधिक मतदाता बगरू विधानसभा क्षेत्र में है. बगरू विधानसभा के 366313 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं जयपुर शहर लोकसभा सीट में सबसे कम मतदाता किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 195979 है. जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में झोटवाड़ा विधानसभा में सबसे अधिक मतदाता है. यहां 4,44,055 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं सबसे कम मतदाता कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 228201 है.
कुल 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में : जयपुर जिले की जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीट पर कुल 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जयपुर शहर लोकसभा सीट पर 13 प्रत्याशी एवं जयपुर ग्रामीण सीट पर 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. दोनों ही सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियो के बीच ही है. जयपुर शहर लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां कांग्रेस की ओर से प्रताप सिंह खाचरियावास और भाजपा की ओर से मंजू शर्मा चुनाव मैदान में है, वहीं जयपुर ग्रामीण सीट पर कांग्रेस से अनिल चोपड़ा और भाजपा से राव राजेंद्र सिंह आमने-सामने है.