राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता, जयपुर बना चैंपियन - Jaipur Swimming Competition - JAIPUR SWIMMING COMPETITION

Sub Junior Swimming Competition, सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में जयपुर के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परचम लहराया है.

Jaipur Swimming Competition
जयपुर बना चैंपियन (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 25, 2024, 3:06 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हो रही सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में जयपुर के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन किया और जयपुर टीम सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता की चैंपियन बनी. राजस्थान तैराकी संघ की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था.

इस मौके पर राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि मेजबान जयपुर ने मंगलवार को सम्पन्न हुई राज्य सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता की जनरल चैम्पियनशिप जीती. समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष और राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने पुरस्कार वितरण किया. आयोजन सचिव भंवर राजवीर सिंह के अनुसार बुधवार से राजस्थान जूनियर तैराकी प्रतियोगिता शुरू होगी.

पढ़ें :नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड के विरोध में उतरे खेल संघ, कहा संशोधन के बाद हो लागू - National Sports Development Code

ये बने चैंपियन : लड़कियों के वर्ग में चितौड़गढ़ की अंशिका धाकड़ और लड़कों के वर्ग में जयपुर के प्रतीक कुरीया व्यक्तिगत चैंपियन बने. सवाईमान सिंह स्टेडियम तरणताल में हुई प्रतियोगिता के अन्तिम दिन पांच रिकॉर्ड टूटे. लड़कों की 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्राक स्पर्धा में सीकर के अमन सामोता 00:41:39 समय निकाल कर रिकॉर्ड बनाया. सीकर के मनोज कुमार सामोता ने रजत और जयपुर के हृदय भोजवानी ने कास्य पदक जीता.

लड़कों की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडल में जयपुर के प्रतीक कुरिया ने रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 02:44:55 का समय निकाल कर पुराना रिकॉर्ड सुधारा. उदयपुर के विहान व्यास दूसरे और सीकर के अमन सामोता तीसरे स्थान पर रहे. लड़कों की 100 मीटर फ्री स्टाईल प्रतियोगिता में जयपुर के प्रतीक कुरिया एक ओर कीर्तिमान बनाने में सफल रहे. उन्होंने 01:05:55 समय निकालकर रिकॉर्ड बनाया. उदयपुर के हरदित्य सिंह ने रजत और भीलवाड़ा के राजवीर दहिया ने कास्य पदक हासिल किया. लड़कियों की 100 मीटर फ्री स्टाईल प्रतियोगिता में चितौड़गढ़ की अंशिका धाकड़ ने 01:15:39 समय निकालकर अपना ही रिकॉर्ड सुधारा. जयपुर की अंशविका चौधरी दूसरे और भीलवाड़ा की आराध्या व्यास तीसरे स्थान पर रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details