जयपुर :मुंबई नाव हादसे में जिले के रेनवाल इलाके के जूनसिया गांव के जवान महेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह राजपूत शहीद हो गए. तहसीलदार कोमल यादव ने बताया कि महेंद्र सिंह दो माह बाद नेवी से रिटायर होने वाले थे. इनकी उम्र 34 वर्ष बताई जा रही है.
आज शव पहुंचेगा गांव : रेनवाल तहसीलदार कोमल यादव ने बताया कि किशनगढ़ रेनवाल के जूनसिया गांव के महेंद्र सिंह मार्कोस कमांडो के पद पर कार्यरत थे. जवान का शव गुरुवार दोपहर तक गांव में पहुंचने की संभावना है, जहां पर राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, जवान के शहीद होने की खबर के बाद रेनवाल सहित आसपास क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है.