राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुंबई नाव हादसा- धोनी को गन चलाने की ट्रेनिंग देने वाले नेवी कमांडो महेंद्र सिंह शहीद, 2 माह बाद होने वाले थे रिटायर - MUMBAI FERRY CAPSIZE

जयपुर के रेनवाल में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा जवान का अंतिम संस्कार .

जवान महेंद्र सिंह शहीद
जवान महेंद्र सिंह शहीद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

जयपुर :मुंबई नाव हादसे में जिले के रेनवाल इलाके के जूनसिया गांव के जवान महेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह राजपूत शहीद हो गए. तहसीलदार कोमल यादव ने बताया कि महेंद्र सिंह दो माह बाद नेवी से रिटायर होने वाले थे. इनकी उम्र 34 वर्ष बताई जा रही है.

आज शव पहुंचेगा गांव : रेनवाल तहसीलदार कोमल यादव ने बताया कि किशनगढ़ रेनवाल के जूनसिया गांव के महेंद्र सिंह मार्कोस कमांडो के पद पर कार्यरत थे. जवान का शव गुरुवार दोपहर तक गांव में पहुंचने की संभावना है, जहां पर राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, जवान के शहीद होने की खबर के बाद रेनवाल सहित आसपास क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है.

पढ़ें.मुंबई तट के पास नौका हादसा, तीन नौसैनिक समेत 13 की मौत, 101 लोगों को बचाया गया, राष्ट्रपति व पीएम ने जताया दुख

महेंद्र सिंह धोनी को दे चुके हैं ट्रेनिंग :बता दें कि नेवी में कार्यरत नेवी का यह जवान महेंद्र सिंह क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी गन चलाने की ट्रेनिंग दे चुके हैं. हादसा गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जाते समय हुआ. बुधवार को महाराष्ट्र के मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही नीलकमल बोट नेवी के जहाज से टक्कर के बाद समुद्र में डूब गई. हादसे में महेंद्र सिंह सहित 13 अन्य लोगों की भी दर्दनाक मौत हुई है. इनमें तीन नेवी के जवान भी शामिल थे.

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details