राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ACB Action : खेतड़ी उपखंड अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, नाम ट्रांसफर के लिए मांगे थे 3 लाख - JAIPUR ACB

झुंझुनू में जयपुर एसीबी टीम ने उपखंड अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

ACB Action
खेतड़ी उपखंड अधिकारी गिरफ्तार (ETV Bharat Jhunjhunu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2024, 6:41 AM IST

झुंझुनू :भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने खेतड़ी उपखंड अधिकारी (SDM) बंशीधर योगी को 2 लाख की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया. टीम को कैश के साथ क्रॉकरी का सेट भी बरामद हुआ. एसीबी को डॉक्यूमेंट में नाम ट्रांसफर के लिए 5 लाख की रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी. इस पर मामले का सत्यापन करने के बाद एसीबी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर मंगलवार को एएसपी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. एसीबी अन्य दस्तावेज और साक्ष्य खंगाल रही है.

3 लाख में हुआ था सौदा :एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट द्वितीय, जयपुर इकाई को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी. शिकायत में बताया कि उसकी जमीन के विवाद में न्यायालय ने उसके पक्ष में आदेश दिया. इसके बाद जमीन इंतकाल करवाने के लिए वह तहसील कार्यालय गया. वहां आरोपी बंशीधर योगी ने पहले 20 बीघा जमीन अपने नाम करवाने की मांग की. परिवादी ने इस पर अपनी असमर्थता जताई तो बंशीधर ने 5 लाख रुपए रिश्वत मांगी, लेकिन 3 लाख में सौदा तय हुआ था. परिवादी ने परेशान होकर एसीबी को शिकायत की. एसीबी ने वेरिफिकेशन के लिए पहले 1 लाख की रिश्वत की राशि एसडीएम को दिलवा दी. आरोप की पुष्टि होने के बाद टीम ने प्लान बनाकर मंगलवार को परिवादी से 2 लाख की रिश्वत राशि दिलवाई और रंगे हाथ एसडीएम बंशीधर को गिरफ्तार किया.

पढ़ें.ACB Action : पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, नामांतरण खोलने के लिए मांगी थी रिश्वत

डेढ़ महीने पहले ही खेतड़ी एसडीएम हुए थे नियुक्त : उन्होंने बताया कि सरकारी क्वार्टर में बंशीधर योगी से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही उनके सभी ठिकानों पर तलाशी अभियान भी चलाया जाएगा. अगर SDM के ठिकानों से अधिक संपत्ति मिलती है तो आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज होगा. बंशीधर योगी 18 अक्टूबर 2024 को ही खेतड़ी एसडीएम के पद पर नियुक्त हुए थे. वे भीलवाड़ा से स्थानांतरित (ट्रांसफर) होकर खेतड़ी आए थे. इससे पहले बंशीधर 2017 से 2019 तक खेतड़ी में तहसीलदार के पद पर भी रह चुके हैं. 2019 में उन्हें राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में प्रमोट किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details