झुंझुनू :भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने खेतड़ी उपखंड अधिकारी (SDM) बंशीधर योगी को 2 लाख की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया. टीम को कैश के साथ क्रॉकरी का सेट भी बरामद हुआ. एसीबी को डॉक्यूमेंट में नाम ट्रांसफर के लिए 5 लाख की रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी. इस पर मामले का सत्यापन करने के बाद एसीबी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर मंगलवार को एएसपी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. एसीबी अन्य दस्तावेज और साक्ष्य खंगाल रही है.
3 लाख में हुआ था सौदा :एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट द्वितीय, जयपुर इकाई को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी. शिकायत में बताया कि उसकी जमीन के विवाद में न्यायालय ने उसके पक्ष में आदेश दिया. इसके बाद जमीन इंतकाल करवाने के लिए वह तहसील कार्यालय गया. वहां आरोपी बंशीधर योगी ने पहले 20 बीघा जमीन अपने नाम करवाने की मांग की. परिवादी ने इस पर अपनी असमर्थता जताई तो बंशीधर ने 5 लाख रुपए रिश्वत मांगी, लेकिन 3 लाख में सौदा तय हुआ था. परिवादी ने परेशान होकर एसीबी को शिकायत की. एसीबी ने वेरिफिकेशन के लिए पहले 1 लाख की रिश्वत की राशि एसडीएम को दिलवा दी. आरोप की पुष्टि होने के बाद टीम ने प्लान बनाकर मंगलवार को परिवादी से 2 लाख की रिश्वत राशि दिलवाई और रंगे हाथ एसडीएम बंशीधर को गिरफ्तार किया.