उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

11 कुख्यात अपराधियों की बदली जा रही है जेल, 4 अलग-अलग जेलों में हैं बंद - Changing jail of 11 criminals

उत्तर प्रदेश की जेलों में अपना गैंग संचालित करने वाले 11 कुख्यात अपराधियों की जेल बदलने का फैसला किया है. कारागार विभाग ने इस बाबत आदेश जारी भी कर दिया है.

11 कुख्यात अपराधियों की बदली जा रही है जेल
11 कुख्यात अपराधियों की बदली जा रही है जेल (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 3:57 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की जेलों में अपना गैंग संचालित करने वाले 11 कुख्यात अपराधियों की जेल बदलने का फैसला किया है. कारागार विभाग ने इस बाबत आदेश जारी भी कर दिया है. इसमें नोएडा जेल में बंद रवि नागर उर्फ रवि काना और गैंगस्टर अनिल भाटी की जेल बदली जा रही है. इसके अलावा गाजीपुर जेल में बंद तीन कुख्यात अपराधियों की भी जेल बदली जा रही है.

डीजी जेब पीवी रामाशास्त्री के मुताबिक, जेल में सुरक्षा व्यवस्था और अन्य कारणों के चलते 11 कैदियों की जेल ट्रांसफर की जा रही हैं. इनमें गौतमबुद्ध नगर में बंद तीन कैदी, सहारनपुर जेल में बंद चार, गाजीपुर जेल में बंद तीन और चित्रकूट जेल में बंद एक कैदी शामिल है.

जिन कैदियों की जेल बदली जा रही है, उसमें गौतमबुद्ध नगर जेल में बंद रवि नगर उर्फ रवि काना को बांदा जेल भेजा जा रही है. इसी तरह यहीं बंद अनिल भाटी को अंबेडकरनगर, जोगेंद्र उर्फ जुगला को बहराइच जेल भेजा जाएगा. वहीं सहारनपुर जेल में बंद चार कैदी, कुर्बान को लखीमपुर खीरी, युवराज को आगरा, नौशाद को कानपुर देहात और अरविंद को उरई जालौन जेल में ट्रांसफर किया जा रहा है. चित्रकूट जेल में बंद फरहान अहमद को इटावा जेल भेजा जा रहा है. वहीं गाजीपुर जेल में बंद तीन कैदी अफरोज खान उर्फ चुन्नू को बरेली, मोहम्मद शाहिद उर्फ कुर्बान अली को आगरा और सुरेंद्र शर्मा ड्राइवर को बुलंदशहर भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में पुराने शहर की मेट्रो पर खर्च होंगे 5081 करोड़ रुपये, जल्द मिलेगी हरी झंडी - Basant Kunj Metro Twelve Station

ABOUT THE AUTHOR

...view details