जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं को साधने के लिए युवा कांग्रेस केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना से प्रभावित युवाओं से संवाद करेगी. इसके तहत इन युवाओं के घर-घर जाकर उनसे और उनके परिवारों से संवाद किया जाएगा. साथ ही युवाओं को न्याय दिलाने के लिए पैदल (न्याय यात्रा) निकाली जाएगी. इसे लेकर प्रदेशभर में मार्च तक न्याय यात्रा निकाली जाएगी. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बताया, ''देश में अग्निपथ योजना के नाम पर केंद्र सरकार ने युवाओं के साथ अन्याय किया है. देश में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले 30 लाख युवा इससे प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही 1.50 लाख युवा ऐसे हैं, जिन्हें लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के बावजूद सरकार ने नियुक्ति नहीं दी. अब अग्निपथ के नाम पर युवाओं से छलावा किया जा रहा है. ऐसे युवाओं को न्याय दिलाने के लिए युवा कांग्रेस उनके घर-घर जाकर संवाद करेगी और पैदल (न्याय यात्रा) यात्रा निकालेगी. ऐसे युवाओं को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी जय जवान अभियान लॉन्च किया है.''
आवेदन से सरकार को मिले 10 करोड़ रुपए :जय जवान अभियान के संयोजक ऋषेंद्र सिंह ने बताया, ''अग्निपथ योजना से पहले 30 लाख युवाओं ने सेना भर्ती के लिए आवेदन किया, जिनसे करीब 10 करोड़ रुपए इकठ्ठा हुए. इनमें से 1.50 लाख युवाओं ने लिखित और शारीरिक परीक्षा पास कर ली, लेकिन उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई. इसके बाद सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है, जो युवाओं के हितों पर कुठाराघात है. इन युवाओं से संवाद कर इस आंदोलन से जुड़ने के लिए समर्थन मांगा जाएगा.''
इसे भी पढ़ें -Agniveer Scheme : अग्निपथ योजना - बढ़ सकती है भर्ती की अधिकतम उम्र सीमा, 50 फीसदी हो सकते हैं स्थायी