राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जय जवान अभियान : अग्निपथ योजना के प्रभावित युवाओं के घर जाएगी यूथ कांग्रेस, न्याय दिलाने को निकालेगी पैदल यात्रा

Jai Jawan Abhiyan, केंद्र सरकार अग्निपथ योजना से प्रभावित युवाओं के घर जाकर युवा कांग्रेस उन्हें न्याय दिलाने की मुहिम चलाएगी. साथ ही पैदल यात्रा (न्याय यात्रा) निकाली जाएगी. यह यात्रा प्रदेशभर में निकाली जाएगी.

Jai Jawan Abhiyan
Jai Jawan Abhiyan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 9, 2024, 3:14 PM IST

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया व अन्य

जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं को साधने के लिए युवा कांग्रेस केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना से प्रभावित युवाओं से संवाद करेगी. इसके तहत इन युवाओं के घर-घर जाकर उनसे और उनके परिवारों से संवाद किया जाएगा. साथ ही युवाओं को न्याय दिलाने के लिए पैदल (न्याय यात्रा) निकाली जाएगी. इसे लेकर प्रदेशभर में मार्च तक न्याय यात्रा निकाली जाएगी. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बताया, ''देश में अग्निपथ योजना के नाम पर केंद्र सरकार ने युवाओं के साथ अन्याय किया है. देश में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले 30 लाख युवा इससे प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही 1.50 लाख युवा ऐसे हैं, जिन्हें लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के बावजूद सरकार ने नियुक्ति नहीं दी. अब अग्निपथ के नाम पर युवाओं से छलावा किया जा रहा है. ऐसे युवाओं को न्याय दिलाने के लिए युवा कांग्रेस उनके घर-घर जाकर संवाद करेगी और पैदल (न्याय यात्रा) यात्रा निकालेगी. ऐसे युवाओं को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी जय जवान अभियान लॉन्च किया है.''

आवेदन से सरकार को मिले 10 करोड़ रुपए :जय जवान अभियान के संयोजक ऋषेंद्र सिंह ने बताया, ''अग्निपथ योजना से पहले 30 लाख युवाओं ने सेना भर्ती के लिए आवेदन किया, जिनसे करीब 10 करोड़ रुपए इकठ्ठा हुए. इनमें से 1.50 लाख युवाओं ने लिखित और शारीरिक परीक्षा पास कर ली, लेकिन उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई. इसके बाद सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है, जो युवाओं के हितों पर कुठाराघात है. इन युवाओं से संवाद कर इस आंदोलन से जुड़ने के लिए समर्थन मांगा जाएगा.''

इसे भी पढ़ें -Agniveer Scheme : अग्निपथ योजना - बढ़ सकती है भर्ती की अधिकतम उम्र सीमा, 50 फीसदी हो सकते हैं स्थायी

युवाओं के घर जाकर करेंगे संवाद :उन्होंने बताया, ''राजस्थान में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के घर-घर जाकर उनसे और उनके परिवारों से संवाद किया जाएगा. उन्हें न्याय पत्र दिया जाएगा और उनका डाटा इकठ्ठा करेंगे. इसके बाद इन युवाओं को न्याय दिलाने के लिए ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक सत्याग्रह किया जाएगा. इसके तहत हर ब्लॉक, जिले और राज्य स्तर पर शहीद स्मारक और गांधी चौक पर धरना देकर युवाओं को न्याय दिलाने की मांग उठाई जाएगी.''

सभी जिलों में 50 किमी पैदल यात्रा :संयोजक ऋषेंद्र सिंह ने बताया, ''सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं और अग्निपथ योजना से प्रभावित युवाओं को न्याय दिलाने के लिए हर जिले में पैदल (न्याय) यात्रा निकाली जाएगी. पार्टी के नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. इसी तर्ज पर युवाओं को न्याय दिलाने के लिए मार्च में हर जिले में कम से कम 50 किमी की पैदल यात्रा निकाली जाएगी.'' साथ ही उन्होंने कहा, ''केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर अग्निपथ योजना को निरस्त कर सैनिकों की नियमित भर्ती की जाएगी.''

इसे भी पढ़ें -राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रंधावा का बड़ा बयान, बोले- लोकसभा चुनाव में देंगे कड़ी टक्कर

युवा कांग्रेस के जय जवान अभियान से जुड़े पूर्व सैनिक बलवीर सिंह ने कहा, ''सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना युवाओं और देश के लिए बहुत ही घातक है. युवाओं और परिवारों को इससे नुकसान है. इस योजना से युवा 10 साल पीछे चले गए हैं. डेढ़ लाख युवाओं को नियुक्ति नहीं मिल रही है. भर्तियों को रोक दिया गया है. इससे युवा निराश हैं. देश का भविष्य डगमगा रहा है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details