शिमला:हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा पर सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया और जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "हिमाचल में अरबों रुपये का लेन-देन होने के बाद भी भाजपा का सरकार गिराने का षड्यंत्र पूरा नहीं हुआ, जिससे भाजपा का ऑपरेशन लोटस का सपना टूट गया. कांग्रेस सरकार जनता की ताकत से पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी".
हिमाचल में षड्यंत्र कर कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश का आरोप लगाते हुए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा को घेरा है. मंत्री नेगी ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक संकट खड़ा करने की भाजपा की साजिश पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है. जिस कारण अब भाजपा नेता बौखलाहट में हैं. भाजपा ने एक चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए अरबों रुपये का लेन-देन किया. विधायकों की खरीद फरोख्त की गई, लेकिन भाजपा की मंशा पूरी नहीं हो सकी".
'कौन सा जादू चला की 6 विधायक बीजेपी में चले गए': जगत सिंह नेगी ने कहा, कांग्रेस के पास 40 विधायक थे और तीन निर्दलीय विधायकों का भी राज्य सरकार को समर्थन था. इसके बाद भी आखिर ऐसा कौन सा जादू चला कि तीन निर्दलीय विधायकों सहित कांग्रेस के छह विधायक भाजपा के साथ जा मिले.
'सुक्खू सरकार हॉर्स ट्रेडिंग के पुख्ता सबूत':जगत सिंह नेगी ने कहा, राज्य सरकार के पास हॉर्स ट्रेडिंग के पुख्ता सबूत हैं. यह नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा का सत्ता लोभ था कि प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की गई. केंद्र ने भी प्रदेश सरकार गिराने के षड्यंत्र में भाजपा का साथ दिया है. जिसके लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया.