शिमला:हिमाचल प्रदेश भाजपा द्वारा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर होने के बयान पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी भड़क गए हैं. उन्होंने भाजपा और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को सबसे बड़ा बेशर्म करार दिया है. जगत नेगी ने कहा कि प्रदेश में सरकार स्थिर नहीं होती तो बीजेपी अब तक उन्हें नहीं छोड़ती. अब तक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर नाच रहे होते, लेकिन जयराम ठाकुर दर-दर भटक रहे हैं. कभी दिल्ली कभी चंडीगढ़ और कभी शिमला पहुंच रहे हैं. भाजपा के पास बहुमत नहीं है, जबकि कांग्रेस की सरकार बहुमत में है और सरकार गिराने के लिए भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना रही है. पहले 6 लोगों को निष्कासित करवा रहे हैं और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं जो निष्कासित हुए वह कांग्रेस के विधायक थे तो बीजेपी का क्या मतलब बनता है कि वह सुप्रीम कोर्ट जाए.
जगत नेगी ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश सरकार को गिराने के लिए षड्यंत्र रचा था, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए. उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बेशर्म पार्टी बन गई है और जयराम ठाकुर सबसे बड़े बेशर्म हैं. सरकार और देश संविधान से चलता है. वहीं, बागी विधायकों को लेकर जगत नेगी ने कहा कि उन्हें यदि कांग्रेस पार्टी सरकार या मुख्यमंत्री से उन्हें कोई शिकायत थी तो वह विधायक दल की बैठक में अपनी बात रखते और यदि उन्हें पार्टी की विचारधारा अच्छी नहीं लगी तो उन्हें रिजाइन करना चाहिए जब अपनी ही सरकार के खिलाफ जाओगे तो डंडा तो चलना ही था.