जयपुर: राजस्थानियों तुम लोगों ने धोखा दिया, चुनाव में सीटें कम दी. ये कहना है जगद्गुरु रामभद्राचार्य का. जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में राम कथा कर रहे रामभद्राचार्य महाराज ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर कहा कि इस बार हिंदुओं ने ही गद्दारी की. लोग कहते हैं मोदी की चर्चा ना करें. वो मोदी की चर्चा क्यों न करें, जगद्गुरु पर किसी का नियन्त्रण नहीं होता.
जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में श्री राम कथा के तीसरे दिन जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने पुंगनूर गाय की पूजा कर सभी को गोपाष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी. महाराज ने कहा कि आज गोपाष्टमी है. गौ हत्यारों से कह दिया है कि निर्दोष गाय की हत्या बंद करो, आंदोलन करूंगा. उनका कोई भी आंदोलन असफल नहीं हुआ है. अब वो गौ माता के लिए आंदोलन शुरू कर रहे हैं. प्रयास करेंगे भारत में गौहत्या समाप्त हो. हमें नोट मत दो, पर गौमाता के संरक्षण वालों को वोट दो, राम चरित मानस राष्ट्र ग्रंथ हो.
इस बार हिंदुओं ने ही गद्दारी की : रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि इस बार हिंदुओं ने ही गद्दारी की. लोग कहते हैं मोदी की चर्चा ना करें. वो मोदी की चर्चा क्यों न करें. जगद्गुरु पर किसी का नियन्त्रण नहीं होता. यदि हमको बहुत अच्छी सीटें मिली होती, राजस्थानियों तुम लोगों ने भी इस बार धोखा दे दिया, सीटें थोड़ी कम दी. कोई बात नहीं. सत्ता और संत दोनों के समन्वय से ही राष्ट्र का समाधान होता है. हम राम को राष्ट्र से अलग नहीं मानते हैं. राम जी का विराट रूप है भारत. नारायण लक्ष्मीपति है, राम जी सीता पति है, सीता वर भी है.