संभल: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए और पीलीभीत में सियार के आतंक के बाद अब संभल जिले में भी सियार की दहशत हो गई है. यहां भी सियार ने अपना आतंक दिखाना शुरू कर दिया है. सियार ने संभल में दो बच्चों सहित चार लोगों पर हमला किया है.
संभल में सियार के हमले में घायल हुए लोगों के बारे में बताते जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया. (Video Credit; ETV Bharat) सियार के हमले में एक महिला बुरी तरह से जख्मी हुई है जिसे अलीगढ़ रेफर किया गया है. जंगली जानवर की दहशत से ग्रामीण चिंतित हैं. डीएम सहित अफसरों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली है. डीएम ने जंगल में सियार के पैरों के निशान भी देखे हैं. डीएम ने अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.
बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश में भेड़िए और सियार ने आतंक मचा रखा है. बहराइच जिले में भेड़िए ने अब तक कई लोगों की जान ले ली है. पीलीभीत जिले में भी सियार ने 6-7 लोगों को अपना शिकार बना लिया है. मगर अब जंगली जानवर ने पीलीभीत के पड़ोसी संभल जिले में भी दस्तक दे दी है.
यहां बहजोई इलाके के गांव शिवराजपुर की मड़ैया में सियार ने माया देवी, राम बेटी, आशा और चंचल नाम की दो महिलाओं और दो बच्चों को बुरी तरह से जख्मी किया है. इनमें माया देवी की हालत ज्यादा खराब है जिन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है.
रविवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने गांव का दौरा किया. ग्रामीणों से हाल-चाल जाना. अफसरों के साथ जंगल भी पहुंचे, जहां उन्होंने जंगली जानवर के पैरों के निशान देखे. डीएम ने बताया कि पैरों के निशान से जंगली जानवर सियार नजर आ रहा है. इस मौसम में सियार पागल हो जाते हैं. उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में अकेले नहीं जाने की सलाह दी है. वहीं अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंःभेड़िये के बाद में सियार का आतंक, सुल्तानपुर में मां के साथ सो रही 2 माह की बच्ची को नोचकर मार डाला