बांकाःबिहार के बांका जिले के अमरपुर प्रखंड स्थित कजरा गांव में गीदड़ का आतंक फैल गया है. गुरुवार को गीदड़ के हमले में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मियों का प्राथमिक उपचार रेफलर अस्पताल अमरपुर में किया गया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों ने प्रशासन को इस बाबत जानकारी दी. रेस्क्यू टीम को अभी तक इलाके में नहीं भेजा गया था. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
क्या है मामलाः अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के कजरा गांव में गुरुवार को गीदड़ ने हमला कर आधा दर्जन लोग को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी युवकों में कजरा गांव निवासी सूरज कुमार, पारितोष सिंह, अमर कुमार और विदुआ निवासी लालमोहन कुमार शामिल हैं. इनलोगों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. दो अन्य रहागीर को भी गीदड़ ने जख्मी किया है. स्थानीय क्लीनिक में उनदोनों ने प्राथमिक उपचार कराया.
"कजरा गांव स्थित मुर्गी फार्म के समीप मॉर्निंग वॉक पर निकला था, तभी एक गीदड़ ने हमला कर दिया. और जो भी लोग जख्मी हैं उन्हें भी सुबह के समय ही गीदड़ ने हमला किया था."- सूरज कुमार, जख्मी युवक