बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में सियार ने मासूम को बनाया निवाला, दो साल की पीहू को घर से खींचकर जंगल में ले गया और फिर.. - Jackal Attack In Chapra - JACKAL ATTACK IN CHAPRA

Girl Died In Jackal Attack In Chapra: बिहार में सियार का आंतक देखने को मिल रहा है. मुंगेर के बाद अब छपरा में दहशत का माहौल है. छपरा में सियार के हमले में एक बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची सो रही थी इसी दौरान उसे घर से खींचकर जंगल में ले गया और उसे अपना निवाला बना लिया. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में सियार के हमले में बच्ची की मौत
छपरा में सियार के हमले में बच्ची की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2024, 9:50 AM IST

सारणःबिहार के छपरा में सियार के हमले में एक 2 साल की मासूम की मौत हो गयी. घटना जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव की है. गुरुवार की रात सो रही एक बच्ची को सियार खींचकर ले गया और किसी को कुछ पता नहीं चला. सुबह में जब खोजबीन की गयी तो घर से 100 मीटर की दूरी पर मृत बच्ची का क्षतविक्षत मिला. घटना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है.

छपरा में सियार का हमलाः कोहड़ा गांव निवासी रंगलाल बांसफोर की बेटी व पिंटू बांसफोर की पत्नी काजल देवी पलानीनुमा मकान में सो रही थी. बगल में पुत्र विशाल और 2 वर्षीय बेटी पीहू भी सो रही थी. रात में करीब 2 से 3 बजे के बीच नींद खुली तो काजल देवी उठकर बैठ गई. बगल में सोयी बेटी को गायब देख चिल्ला उठी.

छपरा में सियार के हमले में बच्ची की मौत के बाद शोकाकुल परिजन (ETV Bharat)

छपरा में सियार ने बच्ची को खायाः शोर सुनकर उसकी मां सुमिता देवी समेत आसपास के लोग भी जग गए. बच्ची की खोजबीन करने में जुट गए. कुछ देर बाद घर से 100 मीटर की दूरी पर बच्ची के शव को नोंचते सियार के झुंड पर नजर पड़ी. लोग पहुंचे तो सियार भाग खड़े हुए. सियार बच्ची को आधा खा चुका था. लोगों ने बच्ची के क्षत विक्षत शव को उठाकर लाया.

छानबीन में जुटी पुलिसः सुबह में परिजनों ने स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि व रालोमो नेता ओमप्रकाश कुशवाहा को घटना की जानकारी दी. उसके बाद ओमप्रकाश कुशवाहा ने मांझी सीओ सौरभ अभिषेक व दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश को सूचित किया. उसके बाद दाउदपुर थाना पुलिस के सहयोग से उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

छपरा में सियार के हमले में बच्ची की मौत के बाद बिलखती मां (ETV Bharat)

सियार को पकड़ने की मांगः मौके पर सरपंच प्रतिनिधि राज कुमार राय, पूर्व बीडीसी प्रतिनिधि हसनैन आलम समेत कई लोग मौजूद थे. घटना के बाद से मृत बच्ची के परिवार में मातम छा गया है. सियार के आदमखोर बनने व फिर किसी बच्चे को निशाना बनाने की आशंका से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. लोगों ने वन विभाग की टीम से सियार को पकड़ने की मांग की है.

"घटना के बाद से मृत बच्ची के परिवार में मातम छा गया है. सियार के आदमखोर बनने और फिर किसी बच्चे को निशाना बनाने की आशंका से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. जिला प्रशासन से मांग है कि सियार को पकड़ा जाए ताकि और किसी को अपना शिकार नहीं बनाए."-ओमप्रकाश कुशवाहा, रालोमो नेता

दहशत में गांव के लोगः बता दें कि गुरुवार की रात ही मुंगेर के खड़गपुर में सियार ने 10 से 15 लोगों को हमला कर दिया है, जिसमें 5 की हालत नाजूक है. दोनों जिलों में सियार के कारण लोग दहशत में जी रहे हैं. इससे पहले गया में भेड़िया का आंतक देखने को मिला था. कई लोगों को काटकर घायल कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details