सारणःबिहार के छपरा में सियार के हमले में एक 2 साल की मासूम की मौत हो गयी. घटना जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव की है. गुरुवार की रात सो रही एक बच्ची को सियार खींचकर ले गया और किसी को कुछ पता नहीं चला. सुबह में जब खोजबीन की गयी तो घर से 100 मीटर की दूरी पर मृत बच्ची का क्षतविक्षत मिला. घटना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है.
छपरा में सियार का हमलाः कोहड़ा गांव निवासी रंगलाल बांसफोर की बेटी व पिंटू बांसफोर की पत्नी काजल देवी पलानीनुमा मकान में सो रही थी. बगल में पुत्र विशाल और 2 वर्षीय बेटी पीहू भी सो रही थी. रात में करीब 2 से 3 बजे के बीच नींद खुली तो काजल देवी उठकर बैठ गई. बगल में सोयी बेटी को गायब देख चिल्ला उठी.
छपरा में सियार ने बच्ची को खायाः शोर सुनकर उसकी मां सुमिता देवी समेत आसपास के लोग भी जग गए. बच्ची की खोजबीन करने में जुट गए. कुछ देर बाद घर से 100 मीटर की दूरी पर बच्ची के शव को नोंचते सियार के झुंड पर नजर पड़ी. लोग पहुंचे तो सियार भाग खड़े हुए. सियार बच्ची को आधा खा चुका था. लोगों ने बच्ची के क्षत विक्षत शव को उठाकर लाया.
छानबीन में जुटी पुलिसः सुबह में परिजनों ने स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि व रालोमो नेता ओमप्रकाश कुशवाहा को घटना की जानकारी दी. उसके बाद ओमप्रकाश कुशवाहा ने मांझी सीओ सौरभ अभिषेक व दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश को सूचित किया. उसके बाद दाउदपुर थाना पुलिस के सहयोग से उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.