मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई जायेगी रानी दुर्गावती की कहानी, वनांचल के वीरों के साथ अन्याय पर बोले सीएम - Rani Durgavati sacrifice day - RANI DURGAVATI SACRIFICE DAY

रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जबलपुर के वेटरनरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वनांचल के वीरों के साथ न्याय नहीं हुआ. इतिहासकारों ने उन्हें इतिहास में स्थान नहीं दिया. उन्होंने रानी दुर्गावती की कहानी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही.

RANI DURGAVATI SACRIFICE DAY
रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जबलपुर पहुंचे सीएम मोहन यादव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 4:20 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हिस्सा लेने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे. इस मौके पर रानी दुर्गावती के बलिदान स्थल नरई नाले पर मुख्यमंत्री ने पुष्प अर्पित किए. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि रानी दुर्गावती की कहानी को मध्य प्रदेश सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करेगी.

रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जबलपुर पहुंचे सीएम मोहन यादव (Etv Bharat)

CM मोहन यादव ने किया आदिवासी डांस

रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के मौके पर सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर पहुंचे. जबलपुर में उन्होंने रानी के बलिदान स्थल नरई नाले के पास जाकर रानी दुर्गावती की समाधि पर पुष्प अर्पित किए. यहां मोहन यादव ने गोंडवाना संस्कृति के परिधान को पहनकर गोंडी नृत्य भी किया. इस मौके पर जबलपुर के वेटनरी कॉलेज में मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि रानी दुर्गावती के नाम पर जबलपुर के एयरपोर्ट का नाम किया जाना चाहिए. इसके साथ ही जबलपुर में बनने वाले मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाई ओवर का नाम भी रानी दुर्गावती के नाम पर रखा जाए.

CM मोहन यादव ने किया आदिवासी डांस (ETV Bharat)

पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेगी रानी दुर्गावती की कहानी

वहीं, मध्य प्रदेश के पंचायती एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि ''यह जरूरी है कि हम अपने महापुरुषों को याद करें, लेकिन हमें इस बात को भी नहीं भूलना चाहिए कि अत्याचारियों ने किस तरह हमारे महापुरुषों के साथ अत्याचार किया था.'' मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि ''अंग्रेजों के समय रचे गए इतिहास में गोंडवाना साम्राज्य के इतिहास को सही तरीके से नहीं लिखा गया और हमारे महान क्रांतिकारियों को इतिहास में जगह नहीं दी गई. हमारे वनांचल के महापुरुषों का इतिहास अब मध्य प्रदेश के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेगा और इसे सभी लोग जान सकेंगे.''

ये भी पढ़ें:

मुख्यमंत्री की स्पेशल 7 टीम, जानें क्यों विधानसभा सत्र से पहले मोहन यादव को लेना पड़ा ये फैसला

सीएम मोहन यादव की कोर टीम के 4 IAS संभालेंगे पूरा सचिवालय, विभागों के बंटवारे के बाद कौन पावरफुल

जबलपुर के वेटरनरी मैदान में हुआ कार्यक्रम

रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के मौके पर यह कार्यक्रम जबलपुर के वेटरनरी मैदान में हुआ. इस मौके पर जबलपुर के भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक, सांसद और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर हर साल जबलपुर में यह आयोजन होता है और बीते कई सालों से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी अपने भाषणों में इस बात का जिक्र करते थे कि इतिहास ने रानी दुर्गावती के साथ ठीक नहीं किया, उन्हें इतिहास में जगह नहीं मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details