जबलपुर :जबलपुर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (IIITDM) के छात्रों ने एक ऐसी कार बनाई है, जो फॉर्मूला वन रेसिंग कार को टक्कर दे सकती है. जबलपुर के इंजीनियरिंग के इन छात्र-छात्राओं ने इसे मात्र 4 लाख रुपये में तैयार की है. जबकि फॉर्मूला वन रेस की कार की कीमत सवा सौ करोड़ से ऊपर होती है. इन छात्र-छात्राओं का कहना है कि ऐसे कमर्शियल तौर पर भी यदि बनाया जाएगा तो यह मात्र 10 से 11 लाख रुपए में बन जाएगी.
IIITDM के स्टूडेंट्स डिजाइनिंग पर करते हैं काम
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (IIITDM) जबलपुर के छात्र डिजाइनिंग पर मास्टरी हासिल करते हैं. यह केंद्र सरकार का बड़ा संस्थान है, जिसमें आईआईटी के एंट्रेंस के जरिए एडमिशन मिलता है. इस इंस्टीट्यूट में पढ़ाई के साथ ही छात्र-छात्राओं के कई क्लब हैं. इन्हीं में से एक क्लब का नाम ट्रिपल आईटी डीएमजी रेसिंग क्लब है. इस क्लब में कुछ छात्र-छात्राएं हैं, जिनकी रुचि रेसिंग कोर्स में है. इंस्टीट्यूट अपने छात्र-छात्राओं को यह सुविधा देता है कि वे अपनी रुचि के अनुसार मॉडल बनाने के लिए जरूरी सामान ले सकते हैं. इससे छात्र-छात्राओं में कल्पना शक्ति बढ़ती है और वह नए इनोवेशन करने के लिए प्रेरित होते हैं.