मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था पर आगबबूला हुए जीतू पटवारी, बोले- भ्रष्टाचार में लिप्त है पुलिस - JITU PATWARI MET VICTIM FAMILY

जबलपुर के टिमरी गांव में हुए नरसंहार के पीड़ित परिवार से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुलाकात की. उन्होंने कहा सरकार राज्य की कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है.

JITU PATWARI MET VICTIM FAMILY
टिमरी नरसंहार के पीड़ित परिवार से मिले जीतू पटवारी (x jitu patwari)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2025, 10:41 PM IST

Updated : Feb 1, 2025, 10:51 PM IST

जबलपुर: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार को जबलपुर में टिमरी गांव के पीड़ित ब्राह्मण परिवार से मुलाकात की. बीते दिनों इस गांव में जुए के विवाद में 2 परिवारों में संघर्ष हो गया था, जिसमें 4 लोगों की जान चली गई थी. जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवार के साथ ही जबलपुर कलेक्टर और एसपी से मुलाकात की. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का कहना है कि "राज्य सरकार मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है और पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त है."

पीड़ित ब्राह्मण परिवार से मिले जीतू पटवारी

जबलपुर में बीते दिनों टिमरी गांव में साहू परिवार और एक ब्राह्मण परिवार के बीच में विवाद हुआ था. इस विवाद में ब्राह्मण परिवार के 4 युवकों की जान चली गई थी. इनकी हत्या का आरोप साहू परिवार के लोगों पर लगा है. इस विवाद के बाद पुलिस ने साहू परिवार के 9 लोगों को हिरासत में ले लिया था. जबलपुर में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि "यदि पुलिस ने सही समय पर ब्राह्मण परिवार के सदस्यों की शिकायत पर गौर किया होता, तो यह घटना नहीं घटती.

कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही राज्य सरकार (ETV Bharat)

'भ्रष्टाचार में लिप्त है पुलिस'

जीतू पटवारी का आरोप है कि "मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त है, हर चौराहे पर पुलिस खड़े होकर केवल चालान काटने का काम कर रही है. सौरभ शर्मा इसका जीता जागता उदाहरण है. एक बार फिर जीतू पटवारी ने मांग की है कि सौरभ शर्मा के मामले में किन राजनीतिक लोगों का संरक्षण था उनके नाम भी उजागर होने चाहिए." वहीं बजट पर बोलते हुए जीतू पटवारी ने कहा, "केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है. वह हम दो और हमारे दोस्त की तर्ज पर है."

हर 2 महीने में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ऐलान किया है कि वे 2 महीने बाद जबलपुर में 50000 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ राज्य सरकार के खिलाफ धरना और प्रदर्शन करेंगे. वहीं जीतू पटवारी का दवा है कि "मध्य प्रदेश में पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है. जनसंख्या के अनुसार जितना पुलिस बल थानों में होना चाहिए उतना पुलिस बल नहीं है, पुलिस तनाव में काम कर रही है."

Last Updated : Feb 1, 2025, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details