जबलपुर: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार को जबलपुर में टिमरी गांव के पीड़ित ब्राह्मण परिवार से मुलाकात की. बीते दिनों इस गांव में जुए के विवाद में 2 परिवारों में संघर्ष हो गया था, जिसमें 4 लोगों की जान चली गई थी. जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवार के साथ ही जबलपुर कलेक्टर और एसपी से मुलाकात की. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का कहना है कि "राज्य सरकार मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है और पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त है."
पीड़ित ब्राह्मण परिवार से मिले जीतू पटवारी
जबलपुर में बीते दिनों टिमरी गांव में साहू परिवार और एक ब्राह्मण परिवार के बीच में विवाद हुआ था. इस विवाद में ब्राह्मण परिवार के 4 युवकों की जान चली गई थी. इनकी हत्या का आरोप साहू परिवार के लोगों पर लगा है. इस विवाद के बाद पुलिस ने साहू परिवार के 9 लोगों को हिरासत में ले लिया था. जबलपुर में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि "यदि पुलिस ने सही समय पर ब्राह्मण परिवार के सदस्यों की शिकायत पर गौर किया होता, तो यह घटना नहीं घटती.