शिक्षक को नशे सी चढ़ गई! बच्चों ने बनाया मदहोश शिक्षक का वीडियो, जांच के आदेश - जबलपुर नशे में टल्ली टीचर
Jabalpur Teacher Drunk Video Viral: एमपी के जबलपुर से एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शिक्षक नशे में धुत नजर आ रहा है. शिक्षक इतना नशे में है कि उसे यह भी होश नहीं कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है. वहीं मामले में शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं.
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में शराब के नशे में धुत एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में शिक्षक शराब के नशे में धुत और लटकता हुआ दिखाई दे रहा. बताया जा रहा है की यह वायरल वीडियो स्कूल में मौजूद बच्चों द्वारा बनाकर सोशल मीडिया वायरल किया गया है, क्योंकि बच्चों द्वारा शराबी शिक्षक की कई बार शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से की गई, लेकिन जब उसका कोई नतीजा नहीं निकला तो बच्चों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अब शिक्षा अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
छात्रों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
दरअसल वायरल वीडियो जबलपुर जिले से करीब 50 किलोमीटर दूर बघराजी संकुल के जमुनिया स्कूल का बताया जा रहा है. जिसमें राजेंद्र नेताम नाम के शिक्षक शराब के नशे में गिरते लटकते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि शिक्षक राजेंद्र नेताम आए दिन शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचते हैं. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा जब इस बात की शिकायत प्राचार्य से की जाती है, तो वह सुनकर टाल देते हैं. जब किसी भी प्रकार का निष्कर्ष नहीं निकला तो बच्चों ने सबक सिखाने का मन बनाया और शराब के नशे में शिक्षक के आने का इंतजार किया. जैसे ही शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा, तभी बच्चों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
ग्रामीणों ने की कई बार शिकायत
बताया जाता है कि शिक्षक राजेंद्र नेताम की कई बार ग्रामीणों और स्कूल में पढ़ने बाले छात्रों के द्वारा शिकायत भी की गई. वहीं सरपंच द्वारा कई बार समझाया भी गया, लेकिन शिक्षक अपनी आदतों से मजबूर होकर हमेशा शराब के नशे में धुत रहता है. बताया जाता है कि शिक्षक इससे पहले भी जहां-जहां पर पदस्थ रहा, वहां भी इस प्रकार की शिकायत आती रही. यही कारण है कि उन पर सिर्फ कागजों में कार्रवाई भी होती रही. यही कारण है कि अब शिक्षक अपनी आदतों से मजबूर है. कई मर्तबा तो स्कूल में पढ़ने वाले छात्र शिक्षक को उठाकर घर छोड़कर भी आए हैं, लेकिन अब ग्रामीण और स्कूली छात्र अब शिक्षक को हटाने की मांग कर रहे हैं.
बताया जाता है कि बघराजी संकुल के शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया स्कूल मात्र दो शिक्षकों के सहारे चल रहा है. इस स्कूल में करीब 55 छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं. ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण कई बार तो कोई भी शिक्षा के स्कूल नहीं पहुंचता. जिसके चलते छात्र छात्राएं खुद ही अपने से पढ़ाई कर घर वापस चले जाते हैं. वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश का शिक्षा विभाग पूरे प्रदेश में शिक्षा के स्तर को लेकर बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन शिक्षा विभाग के दावे सिर्फ कागजों बस में ही दिखाई दे रहे हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार या उच्च पदों पर बैठे यह अधिकारियों को इन लोगों को इन नवनिहालों के भविष्य से कोई लेना देना नहीं है. वही शराब के नशे में धुत शिक्षक राजेंद्र नेताम का वीडियो वायरल होने के बाद जबलपुर शिक्षा विभाग के उपसंचालक धर्मेंद्र खरे शिक्षा का कहना है कि वायरल वीडियो के संबंध में डीपीसी को जांच के आदेश दिए हैं. वीडियो में जो सत्यता पाई जाएगी, उसके आधार पर शिक्षक कर पर कार्रवाई की जाएगी.