जबलपुर।मध्य प्रदेश के जबलपुर की तानी गौतम ने मिसेज ग्लोबल इंटरनेशनल 2024 प्रतियोगिता को जीता है. यह प्रतियोगिता मलेशिया में हुई थी. तानी गौतम जबलपुर के शास्त्री नगर इलाके की रहने वाली हैं और उनका एक 10 साल का बेटा भी है. शादीशुदा जिंदगी में परिवार को समय देने के साथ ही तानी गौतम ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता को जीतकर यह साबित कर दिया है कि शादी इच्छाओं का अंत नहीं होती बल्कि यदि मौका मिले तो शादी के बाद भी इच्छाएं पूरी की जा सकती हैं.
मलेशिया में आयोजित मिसेज ग्लोबल इंटरनेशनल 2024 प्रतियोगिता
जबलपुर की शास्त्री नगर में रहने वाली तानी गौतम का एक 10 साल का बेटा भी है, लेकिन उन्होंने अपनी खूबसूरती और काबिलियत के दम पर इस प्रतियोगिता को जीत है. तानी गौतम का कहना है कि ''इस प्रतियोगिता में केवल खूबसूरती को ही जज नहीं किया जाता बल्कि पूरी पर्सनालिटी को परखा जाता है. आपके मिलने जुलने के तरीके, दूसरों की बातों का सम्मान करने जैसी छोटी-छोटी बातों पर बारीकी से नजर रखी जाती है.'' तानी गौतम का कहना है कि ''मलेशिया में हुई इस प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगियों को अपनी संस्कृति से जुड़े हुए परफॉर्मेंस भी देने होते हैं. तानी ने इस आयोजन में कत्थक पेश किया था. वही तानी गौतम ने रैंप वॉक के दौरान भारतीय संस्कृति से जुड़े हुए भगवान शंकर की नटराज छवि को प्रस्तुत किया था जो वहां सबसे ज्यादा पसंद किया गया.
तानी को मिला पति का सपोर्ट
तानी गौतम का कहना है कि ''उनके लिए अपने परिवार को समय देते हुए अपनी इच्छाओं को पूरा करना बड़ी चुनौती का काम था. लेकिन इसमें उनके पति नितिन गौतम ने उनकी बहुत मदद की. इस प्रतियोगिता के लिए जब तानी गौतम तैयारी कर रही थी तो बच्चे का पूरा ध्यान उनके पति नितिन गौतम रखते थे.''तानी का कहना है कि ''वे अपने वजन का बहुत ध्यान रखती हैं और इसके लिए वह नियमित रूप से योग और एक्सरसाइज करती हैं. इसके साथ ही खाने में भी केवल शाकाहारी भोजन ही लेती हैं और फास्ट फूड बिल्कुल भी नहीं खाती.''
Also Read: |