जबलपुर : आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे क्षेत्र में धुआंधुआं हो गया. आसपास के घरों से लोग तुरंत बाहर निकल आए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. दमकलकर्मियों को आग बुझाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि ऑटो पार्ट्स की दुकान में रखे ऑयल ने भी आग पकड़ ली थी.
सबकुछ जलकर खाक, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया गया, तब तक दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था, जिससे लाखों रुपयों के नुकसान का अनुमान है. ऑटो पार्ट्स के साथ-साथ दुकान में खड़ी गाड़ियां और ऑयल का पूरा स्टॉक भी जल गया. आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन दुकान के अंदर ऑटो पार्ट्स के साथ ऑयल का स्टॉक रखे होने की बात सामने आई है.