मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में चाकू की नोक पर स्कूल टीचर से दुष्कर्म, धमकी से डरी, किया सुसाइड - JABALPUR TEACHER MOLESTED

जबलपुर में एक दरिंदे ने स्कूल टीचर से दुष्कर्म के बाद उसे जान से मारने की धमकी दी. दहशत में टीचर ने जान दे दी.

Jabalpur teacher molested
जबलपुर में चाकू की नोक पर स्कूल टीचर से दुष्कर्म (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 2:34 PM IST

जबलपुर।जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र में 22 साल की टीचर स्कूल से टीचिंग कर अपने घर आ रही थी. इसी दौरान एक शख्स ने उसका रास्ता रोक लिया. इसके बाद उसे घसीटकर एकांत स्थान पर ले गया और अपनी हवस का शिकार बनाया. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने शिक्षिका को जान से मारने की धमकी दी. आरोपी ने उससे कहा कि अगर इसका जिक्र किसी से किया तो जिंदा नहीं छोड़ूंगा. आरोपी की धमकी से डरकर शिक्षिका ने घर आकर सुसाइड कर लिया.

स्कूल से घर लौटने के दौरान हुई वारदात

सिहोरा थाना पुलिस के अनुसार दुष्कर्म करने वाले आरोपी का नाम ओमकार पटेल है. उसकी उम्र 55 साल बताई जा रही है. मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही हड़कंप मच गया. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी ओमकार पटेल को गिरफ्तार कर लिया. सिहोरा थाने के उप निरीक्षक मनोज कुरील के अनुसार "पीड़ित महिला एक प्राइवेट स्कूल टीचर थी. घटना 26 अक्टूबर की है. जब वह स्कूल से ड्यूटी कर घर लौट रही थी तो आरोपी ने उसे रोक लिया. इसके बाद चाकू की नोक पर गंदी हरकत की."

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

परिवार में भी सुरक्षित नहीं मासूम, 4 साल की बच्ची के साथ 13 साल के भाई ने किया दुष्कर्म

50 वर्षीय पड़ोसी के इरादे भांप गई 6 साल की मासूम, बहादुरी दिखा दुष्कर्म से बचाया

आरोपी की धमकी से डरकर टीचर ने दी जान

पुलिस के अनुसार महिला टीचर को हवस का शिकार बनाने के बाद आरोपी ने उसे फिर से चाकू दिखाकर धमकी दी कि अगर इस मामले की जानकारी किसी को दी तो जान से मार देगा. इसके बाद महिला घर पहुंची. घर में उसने दहशत में आकर सुसाइड करने का प्रयास किया. परिजन तुरंत उसे रविवार देर रात सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है "पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी ओमकार पटेल के खिलाफ दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details