जबलपुर।जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. विश्वविद्यालय का कंप्यूटर साइंस विभाग छात्रों की परीक्षा लेना ही भूल गया. टाइम टेबल में 5 मार्च को पेपर होना था. पेपर देने के लिए छात्र पहुंच भी गए लेकिन जब छात्र पहुंचे तो वहां परीक्षा की कोई तैयारी नहीं थी. छात्र-छात्राओं ने जब पूछा तो बताया गया कि टाइम टेबल में परिवर्तन हुआ है और अब नई तारीखों में यह पेपर होगा. विश्वविद्यालय की इस गड़बड़ी के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने हंगामा मचाया. अब विश्वविद्यालय ने लापरवाही करने वालों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
पेपर नहीं होने से स्टूडेंट्स हुए निराश
जबलपुर की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में गजब की अंधेरगरर्दी है. कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स जब पेपर देने के लिए पहुंचे तो कर्मचारियों ने बताया कि आज पेपर नहीं है. जबकि छात्र-छात्राओं ने उन्हें टाइम टेबल बताया. इसमें 5 मार्च को एमएससी के फर्स्ट सेमेस्टर का कंप्यूटर लैंग्वेज और कंप्यूटर असेंबली का पेपर होने की जानकारी थी. बता दें कि जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस में जबलपुर के बाहर के भी छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. वे सभी समय पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे लेकिन जब परीक्षा नहीं हुई और यह परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी भी नहीं मिली. इससे छात्र-छात्राएं निराश हो गए.
ALSO READ: |