जबलपुर: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरा हो रहा है. 22 जनवरी को पूरे देशभर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं संस्कारधानी जबलपुर भी इसके लिए तैयार है. तमाम धार्मिक आयोजनों को देखते हुए जबलपुर के बाजारों में अब अयोध्या राम मंदिर वाली साड़ियां भी आ गई हैं. इन साड़ियों को खूब पसंद भी किया जा रहा है और 22 जनवरी के लिए महिलाएं ये साड़ियों को लेने पहुंच रही हैं.
कैसी हैं अयोध्या वाली साड़ियां?
अयोध्या राम जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पर्व को फिर पूरे देश में दीपावली की तरह मनाए जाने की तैयारी है. इसी क्रम में शहर के बाजारों में आई साड़ियों में राम मंदिर की झलक देखने मिल रही है. कई साड़ियों में बड़ी-बड़ी अक्षरों में अयोध्या तो कुछ में पूरी तरह से अयोध्या राम मंदिर को दर्शाया है. ज्यादातर साड़ियां भगवा रंग में हैं और इनमें थ्रीडी प्रिंटिंग की गई है. कई साड़ियों पर डिजाइनर्स ने तीर कमान की आकृतियां भी उकेरी हैं, तो कुछ में सिया-राम लिखा नजर आ रहा है. खास बात ये है कि इन साड़ियों को पहनने की बजाय महिलाएं मंदिर आदि के डेकोरेशन में इस्तेमाल कर रही हैं.