जबलपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग के साथ आज जबलपुर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक यहां 38.11 प्रतिशत मतदान हो चुका है. यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी की ओर से आशीष दुबे और कांग्रेस की ओर से दिनेश यादव लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों ही प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र से मतदान करने पहुंचे. खास बात यह है कि दोनों ही उम्मीदवार पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
जबलपुर में अबतक क्या-क्या हुआ?
- वोटिंग शुरू होते ही वार्ड-94 लाजपत राय वार्ड में ईवीएम खराब हो गई, जिसे तुरंत बदला गया है.
- जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सपरिवार वोट डाला.
- भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे ने ग्वारिघाट में पूजा की और फिर वोट डालने पहुंचे.
- कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव भी परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे.
- पूर्व महापौर प्रभात साहू ने सपरिवार वोट डाला.
- राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने किया मतदान.
- सुबह 11.30 बजे तक 27.41 प्रतिशत मतदान.
- कटंगी के नांदी मतदान केंद्र में ईवीएम में आई खराबी.
- पोलिंग बूथ के अंदर का फोटो शेयर करने पर पीठासीन अधिकारी निलंबित.
200 पार भी नहीं जाएगी भाजपा : विवेक तन्खा
जबलपुर के आर्य कन्या शाला बूथ पर वोट डालने पहुंचे कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने मतदान के बाद बीजेपी के 400 पार के नारे पर कहा कि भाजपा 200 पार भी नहीं जाने वाली. इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव ने कहा कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है.
वोट डालने पहुंचे जबलपुर कलेक्टर
जबलपुर कलेक्टर सपरिवार वोट डालने पहुंचे
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना मतदान शुरू होते ही शासकीय महाकौशल कला व वाणिज्य महाविद्यालय में बने मतदान केंद्र पहुंचे और सपरिवार मतदान किया. कलेक्टर की 85 वर्षीय मां गंगादेवी सक्सेना ने भी कतार में लगकर मतदान किया. इस दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना की पत्नी रचना सक्सेना ने भी मतदान किया.
एक घंटे का बफर टाइम
मध्यप्रदेश के जबलपुर, मंडला, सीधी, शहडोल, छिंदवाड़ा और बालाघाट में पहले चरण में मतदान हो रहे है. सुबह 7 बजे से इन सभी सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. इसके साथ ही लाइन में लगे वोटरों के लिए अतिरिक्त एक घंटे का बफर टाइम रखा जाएगा. वोटिंग वाले दिन लोकसभा क्षेत्र के सभी स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे, साथ ही प्राइवेट दफ्तरों में वोटिंग के लिए अवकाश या हाफ-डे दिया जाएगा.