मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर की कटंगी पहाड़ी पर बड़ी मात्रा में मिले गौवंश के अवशेष, पुलिस सतर्क - Jabalpur cow bones found - JABALPUR COW BONES FOUND

जबलपुर जिले की कटंगी की पहाड़ी पर एक बार फिर गोवंश के बड़ी मात्रा में अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने अवेशेषों को इकट्ठा कर जांच के लिए भेजा है.

Jabalpur cow bones found
जबलपुर में कटंगी की पहाड़ी पर बड़ी मात्रा में मिले गौवंश के अवशेष (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 12:14 PM IST

जबलपुर।मध्य प्रदेश में गौवंश को मारने के मामले नहीं थम रहे हैं. ताजा मामला जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र कटंगी थाना इलाके का है. जहां गौवंश के अवशेष मिले हैं. इससे तनाव की स्थिति बन गई है. सिवनी के बाद कटंगी में दूसरी बार गौवंश के अवशेष मिलने से पुलिस की चिंता बढ़ गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. तनाव फैलाने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा (ETV BHARAT)

कटंगी के आसपास के गांवों में तनाव व्याप्त

कटंगी थाना क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना मिलते ही कटंगी पुलिस मौके पर पहुंची और अवशेषों को जब्त कर जांच के लिए भेजा. पुलिस ने गोवंश प्रतिषेध अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए छानबीन की जा रही है. घटना के बाद से ग्रामीण इलाकों में तनाव है. हालांकि पुलिस लगातार लोगों को शांति बनाए रखने की अपील कर रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

गौवंश की दुर्दशा! बदरवास के पास हाइवे पर बैठी 3 गायों को ट्रक ने कुचला, 2 की मौके पर मौत

शिवपुरी में ट्रक ने गायों को कुचला, 8 की दर्दनाक मौत, पिछले 6 दिन में 17 गौवंश हादसों की भेंट

आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा

बता दें कि इससे पहले भी एक माह पहले कटंगी के पहाड़ी मोहल्ले में इसी तरह की घटना सामने आई थी, जब वहां भी गौवंश के अवशेष मिले थे. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा है "जिले की फ़िजा को किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा." वहीं, पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता बरतते हुए इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details