जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीते दो सप्ताह में तीन अलग-अलग मामलों में तीन पतियों ने अपनी पत्नियों की हत्या कर दी है. 4 मई की रात को हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इस मामले में पति के साथ उसके तीन दोस्त भी शामिल थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पति ने जो नाटकीय घटनाक्रम बताया था पुलिस ने उसका भी खुलासा कर दिया है. इनमें से एक मामला पति पत्नी और वो के संबंध का है. एक मामले में पति ने पत्नी को क्यों मारा इसकी जानकारी नहीं है. तीसरे मामले में घर के रोज के झगड़ों से परेशान होकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
हत्या की सजिश का हुआ खुलासा
जबलपुर के माढोताल इलाके में 2 दिन पहले एक मामला सामने आया था. जिसमें शुभम चौधरी ने जानकारी दी कि कुछ अज्ञात युवकों ने उसकी गाड़ी पर हमला कर दिया. उस समय उसकी गाड़ी में उसकी गर्भवती पत्नी भी बैठी हुई थी. आरोपियों ने उसके और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की और गहने मोबाइल व पर्स लेकर भाग गए. पति ने पुलिस को जो जानकारी दी थी उसके अनुसार पत्नी की गला घोटकर आरोपियों ने हत्या कर दी थी. लेकिन जब पुलिस ने इस मामले में पति शुभम चौधरी से बारीकी से पूछताछ की तो वह झूठी जानकारी देने लगा. इस बात पर पुलिस का शक गहरा हुआ और पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो शुभम ने अपना जुर्म कबूल लिया. पति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की थी. वह दूसरी लड़की से प्रेम करता है, इसीलिए उसने रेशमा को अपने रास्ते से हटा दिया. जबकि रेशमा का एक बेटा पहले से है और वह उस समय भी गर्भवती थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति शुभम चौधरी को हिरासत में ले लिया है.
नाटक का पर्दाफाश
जबलपुर पुलिस के कप्तान आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि "शुभम चौधरी ने जहां इस घटना के होने की जानकारी दी थी. उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. लेकिन किसी ने भी इस घटना के होने की कोई जानकारी नहीं दी. तब पुलिस का शक गहरा हुआ और पुलिस ने पति शुभम से बारीकी से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान शुभम ने यह माना कि उसने ही अपने दोस्तों को पत्नी की हत्या करने के लिए 60000 रुपए की सुपारी दी थी. उसकी ही बोलेरो में गमछे से पत्नी का गला दबाकर दोस्तों ने हत्या कर दी. इस मामले में जो गहने चोरी हुए थे उन्हें भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.