जबलपुर:दो परिवारों में घनिष्ठा के बावजूद यदि अवैध संबंध की मात्र शंका व्यक्त की जाती है और उस व्यक्ति को धमकी दी जाती है फिर इसके बाद यदि वह आत्महत्या कर लेता है तो ऐसे मामले आत्महत्या के लिए उकसाने की श्रेणी में नहीं आते. ऐसे ही मामले में हाईकोर्ट जस्टिस जी एस अहलूवालिया की एकलपीठ ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त किये जाने के आदेश जारी किये हैं.
होमगार्ड जवान ने की थी आत्महत्या
दमोह निवासी पुष्पेंद्र उर्फ कल्लू गौतम ने कोर्ट में धारा 306 के तहत लंबित प्रकरण को निरस्त किये जाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट की शरण ली थी. कल्लू गौतम ने याचिका में कहा था कि हटा थाने में दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार होमगार्ड कर्मी मदन डिम्हा ने सल्फास का सेवन कर लिया था. होमगार्ड कर्मी को शराब के नशे में उपचार लिए 4 अक्टूबर 2023 को अस्पताल ले जाया गया था और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
अवैध संबंध का लगाया था आरोप
याचिका में बताया गया कि होमगार्ड जवान का कल्लू गौतम के दामाद के घर पर आना-जाना था. होमगार्ड जवान उसके दामाद को चाचा तथा बच्चों को भाई-बहन मानता था. दामाद की बेटी से अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए फरियादी ने होम गार्ड कर्मी को फोन पर धमकाया था. अवैध संबंध के बारे में समाज को बताने के अलावा नौकरी से हटवा देने की धमकी थी. इस संबंध में होमगार्ड कर्मी ने अपनी पत्नी को बताया था. इसके बाद होमगार्ड कर्मी ने आत्महत्या कर ली थी और होमगार्ड जवान के परिवार की शिकायत पर कल्लू गौतम पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था.