जबलपुर:गणेश चतुर्थी की रौनक इस बार देखते ही बन रही है. इस बार गणेश चतुर्थी में बड़ी-बड़ी विशाल मूर्तियां रखी गई हैं. यहां मालवीय चौक पर गणेश दर्शन के लिए निकलने वाले लोगों को अनूठा अनुभव हो रहा है. यहां गणेश उत्सव समिति ने अपने पंडाल के बाहर एक हाथी को खड़ा कर दिया है जो अपने महावत के साथ वहां पर मौजूद है. हाथी न केवल लोगों से प्रसाद ग्रहण कर रहा है बल्कि लोगों को आशीर्वाद भी दे रहे हैं.
गणपति पंडाल के बाहर गजराज
जबलपुर के मालवीय चौक पर जबलपुर के महाराजा नाम से गणपति की स्थापना की गई है. गणपति का यह पंडाल कई मायनों में दूसरे पंडालो से अलग है. इस पंडाल में विशालकाय गणपति की मूर्ति को विराजित किया गया है जो देखने में बेहद आकर्षक है. यहां आकर्षण का केंद्र केवल भगवान गणेश की प्रतिमा नहीं है बल्कि सड़क किनारे लोगों को आशीर्वाद देते हुए गणपति के रूप में खड़े गजराज नजर आते हैं. जिन्हें श्रद्धालु प्रसाद भी चढ़ा रहे हैं और उनसे आशीर्वाद भी ले रहे हैं.
भक्त कर रहे हाथी की पूजा
टीकमगढ़ से शिवप्रसाद अपने हाथी को लेकर जबलपुर पहुंचे हैं. उन्हें गणेश उत्सव समिति ने बुलाया है. अपने पंडाल के सामने हाथी को खड़ा किया गया है. शिवप्रसाद के लिए पहला मौका है जब उसे गणेश चतुर्थी के मौके पर किसी पंडाल के बाहर अपने हाथी को लेकर इस तरह खड़े करने का अवसर मिला है. महावत शिवप्रसादकहते हैं कि "गणेश चतुर्थी के मौके पर लोग हाथी की पूजा करते हैं. उनका हाथी बहुत शांत है और लोग उनके हाथी की पूजा भी कर रहे हैं और उसे प्रसाद के रूप में केले और गन्ने खिला रहे हैं."