मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में आज लगेगा दिग्गजों का मेला, नामांकन रैली में भाजपा-कांग्रेस करेंगी शक्ति प्रदर्शन - Jabalpur Lok Sabha Election 2024 - JABALPUR LOK SABHA ELECTION 2024

MP LOK SABHA ELECTION 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर आज 27 मार्च को जबलपुर में भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. उन्ही दिग्गजों की मौजूदगी में भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. भाजपा की तरफ से प्रदेश के मुखिया मोहन यादव व कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मौजूद रहेंगे.

jabalpur election bjp ashish dubey
जबलपुर में आज नामांकन रैली

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 10:13 AM IST

जबलपुर। लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है. पूरे देश में आचार संहिता लागू है और सभी प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. इसी चुनावी उठापटक के बीच सभी राजनीतिक दल अपनी जीत के लिए हर प्रकार का दांव आजमाईश कर रहे हैं. इसी बीच आज 27 मार्च को जबलपुर में कांग्रेस और भाजपा के प्रदेशस्तरीय नेताओं का जमावड़ा रहेगा. दरअसल, आज जबलपुर में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी लोकसभा चुनाव के नामांकन फॉर्म भरेंगे और इसी नामांकन फॉर्म को जमा कराने के लिए इन पार्टियों के प्रदेशस्तरीय नेता भी वहां मौजूद रहेंगे. जबलपुर लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही देखने को मिलेगा. कुल मिलाकर देखा जाए तो आज का दिन जबलपुर के लिए काफी खास होने वाला है.

सीएम मोहन यादव रहेंगे मौजूद

भाजपा ने जबलपुर लोकसभा संसदीय सीट से आशीष दुबे को चुनावी मैदान में उतारा है. आज आशीष दुबे के नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी प्रत्याशी दिनेश यादव का नामांकन जमा करवाने के लिए पहुंचेंगे. कुल मिलाकर दोनों ही पार्टियां (कांग्रेस-भाजपा) इस नामांकन रैली की आड़ में शक्ति प्रदर्शन करना चाह रही हैं. आपको बता दें कि जबलपुर सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

इस प्रत्याशी की संपत्ति जानकार उड़ जाएंगे होश, 17 वीं लोकसभा में थे देश के सबसे अमीर सांसद

न ₹450 में गैस सिलेंडर मिल रहा न लाडली बहनाओं को 3000, जीतू पटवारी ने भाजपाईयों को बताया रावण

बीजेपी ने उतारा नया प्रत्याशी

जबलपुर लोकसभा सीट पर पिछले 4 चुनावों से भाजपा का परचम लहरा रहा है. हालांकि इस बार भाजपा ने नए प्रत्याशी आशीष दुबे को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने भी पूर्व नगर अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिनेश यादव को सियासी मैदान में उतार कर ओबीसी कार्ड चला है. साल 1991 के बाद से जबलपुर सीट पर कांग्रेस जीत की राह देख रही है. भले ही कांग्रेस आज यहां कमजोर दिख रही है लेकिन वह पूरी ताकत के साथ प्रचार प्रसार करके अपना वनवास खत्म करना चाह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details