जबलपुर।रांझी थाना पुलिस के अनुसार पथराव करने के आरोपी शराब के नशे में धुत थे. रात के अंधेरे में सड़कों पर खुलेआम घूमकर कारों के कांच तोड़ रहे थे. सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि आरोपी पत्थरों से कांच तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस घटना में भाजपा पार्षद और एक शासकीय अधिकारी की गाड़ी के कांच फोड़े गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस थाने लाकर युवकों को पुलिस ने सबक सिखाया.
आरोपियों के पास से हथियार व शराब जब्त
वाहनों के कांच फूटने से गुस्साए लोगों ने देर रात रांझी नई बस्ती की सड़कों पर उतरकर हंगामा किया. उन्होंने पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल उठाते हुए गश्त बढ़ाने की मांग की. लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. असामाजिक तत्व घूम-घूमकर सड़कों पर खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं. लोगो की नाराजगी देखकर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की तलाशी की. आरोपियों के पास धारदार हथियार और अवैध शराब भी बरामद हुई है.
ALSO READ: |