मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में खोपड़ी से खेलते दिखे कुत्ते, इंसान या बंदर किसका है कंकाल! - DOGS PLAYING WITH SKULL

जबलपुर में दो कुत्तों का खोपड़ी के साथ खेलते वीडियो सामने आया है. हालांकि पुलिस का कहना है खोपड़ी इंसान नहीं बंदर की है.

dogs playing with skulls
जबलपुर मेडिकल कॉलेज में खोपड़ी से खेलते दिखे कुत्ते (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2025, 8:57 AM IST

जबलपुर:जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज का एक वायरल वीडियो सभी की परेशानी का सबब बना हुआ है. इसमें कुत्तों के मुंह में एक मानव की खोपड़ी नजर आ रही है. जिसके साथ वह खेलते नजर आ रहे हैं. अब इस मामले में मेडिकल अस्पताल के बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है कि आखिर आवारा कुत्तों को यह मानव अंग कैसे मिला. हालांकि पुलिस इसे किसी जानवर का सिर बता रही है. लेकिन दूसरी तरफ पुलिस की जांच अपराध और लापरवाही दोनों ही तरीके से जारी है.

कुत्तों के मुंह में कहां से आया कंकाल
जबलपुर में वायरल वीडियो प्रशासन के लिए बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है. इस वीडियो में दो कुत्ते एक हड्डी को मुंह में पकड़े हुए दिख रहे हैं. यह हड्डी हूबहू किसी आदमी के सिर का कंकाल है. हालांकि यह देखने में किसी बच्चे के सिर की खोपड़ी नजर आ रही है. यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आसपास का है.

मैदान में कैसे पहुंची खोपड़ी
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओर से बयान आया कि यह खोपड़ी मेडिकल कॉलेज के छात्रों को पढ़ाई के लिए इस्तेमाल में आने वाले कंकाल की है. लेकिन फिर सवाल यह उठा की यह किसी मेडिकल के स्टूडेंट के पास होनी चाहिए थी यह लावारिस तरीके से मैदान में कैसे पड़ी थी.

वायरल वीडियो पर जबलपुर पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बयान दिया है कि, ''अभी यह तय नहीं है कि यह हड्डी किसी मनुष्य की है. बल्कि देखने में यह हड्डी किसी बंदर की नजर आती है.'' हालांकि सूर्यकांत शर्मा ने यह स्पष्ट किया है कि, ''पुलिस ने इसे जब्त करके जांच के लिए भेज दिया है. यदि यह किसी बच्चे की हड्डी है तो इस मामले में यह पड़ताल की जाएगी कि आखिर यह लावारिस तरीके से कैसे कुत्तों के हाथ तक पहुंच गई.''

क्या कुत्तों ने कब्र खोदकर कंकाल निकाला!
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोज ही इलाज के दौरान लोगों की जान चली जाती है. लावारिस शवों को भी पूरी क्रिया कर्म करके दफनाया जाता है. एक संभावना यह भी है कि दफनाने के बाद कुत्तों ने किसी कब्र को खोद लिया हो. लेकिन दूसरी बड़ी संभावना यह भी है कि यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं जिसमें किसी की हत्या की गई हो और लावारिस लाश फेंक दी गई हो. इसलिए इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details