भोपाल। जबलपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनेस मुंबई के लिए जाने और वहां से आने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है. पहले छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनेस में निर्माण कार्य के चलते गरीब रथ ट्रेन को निरस्त किया गया था लेकिन अब यह ट्रेन चलती रहेगी, हालांकि इसका बोर्डिंग स्टेशन बदला रहेगा.
पनवेल से मिलेगी गरीब रथ
CSMT में निर्माण कार्य के चलते 1 और 2 जून के लिए गरीब रथ ट्रेन को निरस्त कर दिया गया था लेकिन अब इसे बहाल कर दिया गया है. गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-सीएसएमटी गरीब रथ एक्सप्रेस एक जून को जबलपुर से पनवेल तक जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12188 सीएसएमटी-जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 2 जून 2024 को पनवेल से जबलपुर तक चलेगी.
ट्रेन में एक और थर्ड एसी कोच
गर्मी के चलते ट्रेन में भीड़ बढ़ती जा रही है जिससे यात्रियों की टिकट कंफर्म नहीं हो रही है. इसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-सीएसएमटी गरीब रथ एक्सप्रेस में 22 मई से एक और थर्ड एसी कोच को लगाया गया है. अब इस ट्रेन में कोच की कुल संख्या 20 हो जाएगी.
13 जून तक चलेगी ऋषिकेश-हुबली स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए हुबली-योग नगरी-हुबली सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की समय सीमा बढ़ाई गई है. जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 06225, हुबली-योग नगरी ऋषिकेश ट्रेन 10 जून 2024 तक चलेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06226, योग नगरी ऋषिकेश-हुबली स्पेशल ट्रेन का संचालन 13 जून 2024 तक किया जाएगा.