मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकौशल को नितिन गडकरी ने दिया 607 करोड़ का प्रोजेक्ट, जबलपुर से जुड़ेगा रायपुर - JABALPUR CONNECTING RAIPUR NEW ROAD

जबलपुर को रायपुर से जोड़ने के लिए 607 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण होगा. मंत्री नितिन गडकरी ने प्रोजेक्ट को मंजूरी दी.

Jabalpur Connecting Raipur New Road
जबलपुर से जुड़ेगा रायपुर, (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 25, 2024, 9:55 PM IST

Updated : Oct 25, 2024, 10:02 PM IST

जबलपुर: केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के लिए 607 करोड़ रुपयों के एक प्रोजेक्ट को सहमति दी है. इसके तहत जबलपुर में बनने वाली रिंग रोड को लखनादौन रायपुर हाईवे से जोड़ा जाएगा. इस सड़क के बन जाने के बाद जबलपुर का छत्तीसगढ़ से आवागमन सरल हो जाएगा. मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का कहना है कि यह जबलपुर के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा.

जबलपुर से जुड़ेगा लखनादौन-रायपुर 4 लेन

मध्य प्रदेश सरकार के लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लखनादौन-रायपुर 4 लेन को जबलपुर से जोड़ने की सहमति दे दी है. इस महत्वपूर्ण फैसले से न केवल जबलपुर बल्कि महाकौशल क्षेत्र को विकास की एक नई दिशा मिलेगी.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश की सड़कें होंगी मक्खन, केंद्र से मिला 1500 करोड़ का गिफ्ट, जबलपुर में रिंग रोड

बुंदेलखंड और बघेलखंड के पर्यटन की तस्वीर बदल देगा ग्रीनफील्ड हाईवे, एक साथ जुडेंगे कई पर्यटन केंद्र

भारतमाला प्रोजेक्ट से बदलेगी बुंदेलखंड की सूरत, नए रिंग रोड से लखनऊ, भोपाल, इंदौर की सीधी कनेक्टिविटी

लखनादौन में दो बड़े नेशनल हाईवे मिलते हैं एक हाईवे जो रीवा के लिए जाता है दूसरा जो झांसी होते हुए सीधे दिल्ली के लिए जाता है. यह दोनों ही हाईवे लखनादौन में आकर मिल जाते हैं. यहां से यह नागपुर होते हुए दक्षिण भारत के लिए जाते हैं. लखनादौन से रायपुर के लिए एक फोर लाइन सड़क बनाई जा रही है इस सड़क में मंडला के पास जबलपुर से जोड़ते हुए सीधी सड़क बनाई जाने की योजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है.

रायपुर जाना आसान हो जाएगा

इस सड़क के बन जाने के बाद जबलपुर से मंडला के लिए एक नई सड़क मिलेगी जिससे रायपुर जाना सरल हो जाएगा और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. पर्यटन के क्षेत्र में भी लोगों को फायदा होगा. इसके साथ ही आदिवासी इलाके का औद्योगिक विकास हो सकेगा.

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह जानकारी दी है कि यह सड़क जबलपुर रिंग रोड के अंतिम चरण का हिस्सा होगी और इस पूरी योजना पर लगभग 607 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा. जबलपुर में एक रिंग रोड बनाई जा रही है इसकी कुल लंबाई लगभग 100 किलोमीटर है इसका निर्माण हो जाने के बाद रीवा जबलपुर से होते हुए नागपुर और रायपुर दोनों के लिए यातायात में सरलता हो जाएगी.
Last Updated : Oct 25, 2024, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details