मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दहशत फैलाने की कोशिश, जबलपुर में बीच सड़क पर युवक की पिटाई, हैरान कर देगा यह वीडियो - jabalpur brutally case - JABALPUR BRUTALLY CASE

जबलपुर में सड़क पर मारपीट करने का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है और इसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि शहर के कुछ गैंग आम लोगों के बीज डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

JABALPUR FIGHT ON ROAD
सड़क के बीच युवक के साथ मारपीट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 10:06 AM IST

जबलपुर: सड़क के बीच एक युवक को मारपीट करने का वीडियो सामने आया है. सूपाताल क्षेत्र के रामायण मंदिर के बाहर कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को बेरहमी से पीटा. वीडियो में साफ दिख रहा है कि करीब सात से आठ लोग युवक को बीच सड़क पर गिराकर बेल्ट, लात और जूतों से मार रहे हैं. युवक के बाल पकड़कर उसे घसीटा गया और बुरी तरह से बदमाश पीटते रहे.

जबलपुर में बीच सड़क पर युवक की हुई पिटाई (ETV Bharat)

पुलिस ने वीडियो वीडियो पर लिया संज्ञान

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक पर हमला क्यों किया गया. वहीं, इस घटना को लेकर कहा जा रहा है कि शहर में सक्रिय कुछ गैंग सोशल मीडिया के माध्यम से दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. जिससे आम लोगों के बीज डर का माहौल बनाया जा सके. इन घटनाओं के कारण शहर में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने घटना पर संज्ञान लेते हुए सख्त कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें:

रीवा में कथावाचक आपस में भिड़े, कथा सुनाने से शुरू हुआ विवाद, मारपीट का वीडियो आया सामने

देवास में चेकिंग के दौरान रोकने पर बाइकसवार और पुलिसकर्मी के बीच हो गई हाथापाई

जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी

वीडियो के वायरल होने के बाद एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने गढ़ा थाना प्रभारी को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि "वीडियो नया है या पुराना इसकी भी जांच की जा रही है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी है. अपराध करने वाला आरोपी चाहे किसी भी संगठन, दल या समूह का हो उस पर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में जांच की जा रही है उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details