मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में बीजेपी प्रत्याशी ने भरा नामांकन, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने भरी जीत की हुंकार - jabalpur bjp candidate nomination - JABALPUR BJP CANDIDATE NOMINATION

जबलपुर में बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान सीएम मोहन सहित कई कैबिनेट मंत्री शामिल हुए. वहीं सीएम मोहन ने प्रदेश की 29 सीट जीतने का दावा किया.

JABALPUR BJP CANDIDATE NOMINATION
जबलपुर में बीजेपी प्रत्याशी ने भरा नामांकन, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने भरी जीत की हुंकार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 3:04 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 3:21 PM IST

सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने भरी जीत की हुंकार

जबलपुर। बीजेपी से लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और राकेश सिंह की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने दावा किया है कि बीजेपी प्रदेश की पूरी 29 सीटों पर जीत हासिल करेगी. जबकि वीडी शर्मा का कहना है कि 'हर बूथ पर 370 वोटों से जीत हासिल होगी.

सीएम का दावा बीजेपी जीतेगी पूरी 29 सीटें

बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे ने जबलपुर लोकसभा से नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि वे इस बात को महसूस कर पा रहे हैं कि 'जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल है. इस बार भारतीय जनता पार्टी रिकार्ड मतों से जबलपुर में जीत हासिल करेगी. मोहन यादव का कहना है कि केवल जबलपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में भी पूरी 29 सीटों पर जीतकर आ रहे हैं.'

हर बूथ पर 370 वोट से जीतने का लक्ष्य

जबक प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि इस बार हमारा लक्ष्य हर बूथ पर 370 वोट से जीतने का लक्ष्य हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. हम इसे जरूर प्राप्त करेंगे. वीडी शर्मा का कहना है कि इस बार मध्य प्रदेश में पूरी 29 की 29 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल होगी और इस बार में छिंदवाड़ा की सीट भी जीतेंगे. बीजेपी ने नामांकन रैली के लिए जितना लक्ष्य रखा था. उतने लोग रैली में नहीं पहुंच सके. वहीं मुख्यमंत्री को जबलपुर से सीधे छिंदवाड़ा निकलना था. इसलिए वह भी आधा जुलूस छोड़कर निकल गए. कैलाश विजयवर्गीय भी रथ से उतर गए.

यहां पढ़ें...

पूजा-पाठ के बाद सांसद नकुलनाथ ने भरा पर्चा, नामांकन के दौरान नाथ परिवार रहा मौजूद - Chhindwara Mp Nakulnath Nomination

छिंदवाड़ा से BJP प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने भरा नामांकन, जीतू पटवारी के बयान पर किया पलटवार - Vivek Bunty Sahu Filed Nomination

एमपी में चार चरणों में मतदान

बता दें बीत दिन छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस दौरान पूरा नाथ परिवार कलेक्ट्रेट ऑफिस में मौजूद रहा. वहीं नामांकन भरने के बाद नकुलनाथ, कमलनाथ ने रैली निकाली. जिसमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल हुए. एमपी में 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरण में मतदान होंगे. जिसमें पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई और आखिरी व चौथा चरण 13 मई को होगा.

Last Updated : Mar 27, 2024, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details