जबलपुर। बीजेपी से लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और राकेश सिंह की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने दावा किया है कि बीजेपी प्रदेश की पूरी 29 सीटों पर जीत हासिल करेगी. जबकि वीडी शर्मा का कहना है कि 'हर बूथ पर 370 वोटों से जीत हासिल होगी.
सीएम का दावा बीजेपी जीतेगी पूरी 29 सीटें
बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे ने जबलपुर लोकसभा से नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि वे इस बात को महसूस कर पा रहे हैं कि 'जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल है. इस बार भारतीय जनता पार्टी रिकार्ड मतों से जबलपुर में जीत हासिल करेगी. मोहन यादव का कहना है कि केवल जबलपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में भी पूरी 29 सीटों पर जीतकर आ रहे हैं.'
हर बूथ पर 370 वोट से जीतने का लक्ष्य
जबक प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि इस बार हमारा लक्ष्य हर बूथ पर 370 वोट से जीतने का लक्ष्य हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. हम इसे जरूर प्राप्त करेंगे. वीडी शर्मा का कहना है कि इस बार मध्य प्रदेश में पूरी 29 की 29 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल होगी और इस बार में छिंदवाड़ा की सीट भी जीतेंगे. बीजेपी ने नामांकन रैली के लिए जितना लक्ष्य रखा था. उतने लोग रैली में नहीं पहुंच सके. वहीं मुख्यमंत्री को जबलपुर से सीधे छिंदवाड़ा निकलना था. इसलिए वह भी आधा जुलूस छोड़कर निकल गए. कैलाश विजयवर्गीय भी रथ से उतर गए.