जबलपुर।स्पाइसजेट ने जबलपुर से अहमदाबाद के लिए एक फ्लाइट शुरू की है जो हर शनिवार को जबलपुर से अहमदाबाद जाएगी. सप्ताह में केवल एक दिन ही यह फ्लाइट चलेगी. फिलहाल जबलपुर से अहमदाबाद जाने का इसका किराया 7392 रुपया है. जबलपुर से अहमदाबाद जाने के लिए इस फ्लाइट से लगभग 4 घंटे 15 मिनट का समय लगेगा. अभी तक जबलपुर से अहमदाबाद के लिए कोई भी फ्लाइट्स नहीं थी. फिलहाल शुरू की गई नई फ्लाइट मुंबई होकर अहमदाबाद जाएगी.
जबलपुर से हैदराबाद के लिए रेगुलर फ्लाइट्स
फिलहाल जबलपुर से हैदराबाद के लिए रेगुलर फ्लाइट्स चल रही हैं. जबलपुर से हैदराबाद के लिए इंडिगो और स्पाइसजेट दोनों ही सेवाएं दे रहे हैं. जबलपुर से हैदराबाद का किराया ₹ 5300 है और यह फ्लाइट्स भी रोज हैं.
जबलपुर से मुंबई के लिए परेशानी
इस समय सबसे ज्यादा समस्या जबलपुर से मुंबई जाने वाली यात्रियों के लिए है क्योंकि मुंबई जाने वाली डायरेक्ट फ्लाइट जबलपुर से बंद हो गई है. अब जबलपुर से मुंबई की यात्रा करने के लिए वाया हैदराबाद या इंदौर जाना होगा. इन फ्लाइट्स का किराया लगभग ₹15000 है. जबलपुर से मुंबई के लिए सप्ताह में केवल एक ही सीधी फ्लाइट है और उसका किराया लगभग ₹8000 है.