रायपुर: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में स्थित कुतुल में एक नया कंपनी ऑपरेटिव बेस (सीओबी) स्थापित किया है. कुतुल को नक्सलियों की राजधानी के रूप में जाना जाता है.
अबूझमाड़ में आईटीबीपी: नए सीओबी की स्थापना से अबूझमाड़ में नक्सलियों की गतिविधियों में कमी आएगी और नियंत्रण होगा. अबूझमाड़ छत्तीसगढ़ में एक पहाड़ी और जंगली क्षेत्र है और राज्य के नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के कुछ हिस्सों को कवर करने वाले सबसे दूरस्थ (रिमोट) और सबसे कम आवाजाही वाले क्षेत्रों में से एक है.
अबूझमाड़ में नक्सल गतिविधियां होंगी कम:आईटीबीपी की 41वीं बटालियन ने बुधवार को नया सीओबी खोला. आईटीबीपी के सामरिक क्षेत्र मुख्यालय भुवनेश्वर (ओडिशा) और कोंडागांव (छत्तीसगढ़) के तहत बटालियन राज्य के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित क्षेत्र अबूझमाड़ में नक्सली गतिविधियों को कम करने और नियंत्रित करने के लिए नए सीओबी खोलने का काम जारी रखे हुए है.