धनबादः सरकार की तरफ से गरीबों को पक्का मकान मुहैया कराने वाली पीएम आवास योजना अफसरों और बिचौलिया के लिए धन उगाही का साधन बन गई है. यह हम नहीं कह रहे बल्कि तस्वीरें सच्चाई बयां करने के लिए काफी हैं. यही नहीं आरटीआई से मांगी गई जानकारी भी इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि पीएम आवास योजना में अनियमितता बरती गई है. एक, दो या पांच नहीं बल्कि पीएम आवास योजना के तहत कुल 72 मकान बनाए गए हैं.
यह मामला बाघमारा प्रखंड के सिनीडीह पंचायत का है. पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए 72 मकानों में से महज एक मकान में ही लाभुक रह रहे हैं. शेष मकानों में कोई भी रहने वाला नहीं है. एक मकान को छोड़कर अन्य मकानों में ना तो दरवाजे हैं और ना ही खिड़की. पीएम आवास योजना के तहत छत सहित पक्का मकान बनाया जाना है. लेकिन इन मकानों में एस्बेस्टस शीट लगी हुई है.
मकानों के फर्श भी मिट्टी के ही हैं, इससे भी चौकाने वाली बात यह है कि सभी लाभुकों को राशि भुगतान कर दी गई है. सरकारी खाते में यह काम पूर्ण हो चुका है. यह योजना 2019-20 की है. लेकिन चार साल पूरे होने के बाद एक लाभुक को छोड़कर अन्य 71 लाभुकों का कहीं भी दूर दूर तक अता पता नहीं है.
लाभुक बॉबी देवी, जो मकान में रह रही हैं.उसने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि पिंटू चौहान ने यह मकान बनवाकर उन्हें दिया है. मां के नाम से यह मकान है. पैसे निकलवाने के लिए मां को पिंटू चौहान बैंक ले जाया करता था. उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां किसी तरह की सुविधा नहीं है।
वहीं मुखिया प्रतिनिधि पिंटू चौहान का कहना है कि तत्कालीन बीडीओ एसके प्रजापति के निर्देश पर इस जमीन की नीति फंड से लेबलिंग कराई गई. इसके बाद यहां पीएम आवास योजना के तहत मकान का निर्माण कराया गया. पिंटू चौहान ने कहा कि पानी, बिजली और शौचालय की यहां व्यवस्था नहीं है. जिस कारण लोग यहां नही रह रहे हैं.
वहीं आरटीआई एक्टिविस्ट जगत महतो ने कहा कि सूचना अधिकार के तहत विभाग से मांगी गई जानकारी में बताया गया है कि कुल 72 मकान यहां पीएम आवास योजना से बनाए गए हैं. इन मकानों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. साथ ही लाभुकों के द्वारा राशि की निकासी कर ली गई है, लेकिन यहां बनाए गए कुल 72 मकानों में ना तो खिड़की और ना दरवाजा है. साथ ही फर्श भी मिट्टी के ही हैं.
सिर्फ एक मकान को छोड़कर शेष मकान वीरान पड़े हैं. इसके लिए जगत महतो ने तत्कालीन बीडीओ एसके प्रजापति को जिम्मेवार ठहराया है. जमीन के समतलीकरण और सड़क निर्माण समेत मकान बनाने में करोड़ों रुपए के घोटाले की बात आरटीआई एक्टिविस्ट ने कही है. साथ ही पूरे मामले की जांच की मांग सरकार से की है.