उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लद्दाख घूमना चाहते हैं तो जरूर देखें IRCTC के ये स्पेशल ऑफर, 2 अगस्त से शुरू होगी जन्नत की सैर - IRCTC Special offer for Ladakh - IRCTC SPECIAL OFFER FOR LADAKH

आईआरसीटीसी अगस्त महीने में लद्दाख की सैर कराने के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आया है. इस पैकेज की बुकिंग शुरू हो गयी है.

Etv Bharat Indian Railway Catering and Tourism Corporation
आईआरसीटीसी को लद्दाख घूमने के लिए स्पेशल पैकेज (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 7:35 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 7:45 PM IST

लखनऊ:अगले माह शहरवासियों को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) लद्दाख की सैर कराएगा. यह यात्रा दो अगस्त से शुरू होकर आठ अगस्त को समाप्त होगी. आईआरसीटीसी ने शनिवार को इस यात्रा के पैकेज की बुकिंग शुरू कर दी. आईआरसीटीसी को लद्दाख की ज्यादा डिमांड के कारण एक और यात्रा का पैकेज लांच करना पड़ा है.

आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली फ्लाइट से जाने और आने की व्यवस्था होगी. आईआरसीटीसी खानपान और तीन सितारा होटल में ठहरने की व्यवस्था करेगा. यात्रा के दौरान लेह में होटल में ठहरने के साथ स्तूप और मठ दर्शन, शाम को वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरुद्वारा, नुब्रा वैली स्थित कैंप में रात्रि विश्राम की व्यवस्था होगी. दिस्कीत, हुंडर व तुर्तुक गांव और स्थानीय जगहों की सैर के साथ पेंगांग झील का भ्रमण कराया जाएगा.

दो व्यक्तियों के एक साथ पैकेज बुक कराने पर प्रति यात्री 55,100 रुपये का खर्च आएगा. उन्होंने बताया कि इसकी बुकिंग गोमतीनगर के पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में करा सकते हैं. इसके साथ ही बेवसाइट www.irctctourism.com पर की जा सकती है. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 8287930911 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-क्या डिप्टी सीएम केशव मौर्य कार्यसमिति की बैठक में लेंगे हिस्सा, भाजपा नेताओं में अपनी ही सरकार के खिलाफ पनप रहा गुस्सा - BJP STATE WORKING COMMITTEE

Last Updated : Jul 13, 2024, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details